कोलकाता: डय़ुअल सिम व 1.3 एमपी कैमरा के साथ नये मोबाइल फोन को एमटीएस ने सोमवार को लांच किया. इसकी खूबी है कि यह आकर्षक सेट सीडीएमए व जीएसएम दोनों तरह के सिम कॉर्ड को सपोर्ट करता है. इसके अलावा यह ब्लूटूथ, एफएम रेडियो जैसी कई सुविधाओं से लैस है. इस हैंडसेट की बाजार में कीमत मात्र 1699 रुपये रखी गयी है.
यह जानकारी एमटीएस, पश्चिम बंगाल के सीइओ संदीप मारवाह ने यहां एक पांच सितारा होटल में लांचिंग कार्यक्रम के दौरान दी. मौके पर उन्होंने बताया कि एमटीएस 24 मई को रिलीज हो रही बांग्ला फिल्म स्वीटहार्ट का इलेक्ट्रॉनिक पार्टनर है. इसलिए इस फोन को खरीदने वाले लोग उक्त फिल्म के किसी भी गाने को अपना कॉलर टय़ून बना सकते हैं.
यह सुविधा ऐसे ग्राहकों के लिए 15 दिनों तक मुफ्त होगी. टॉलीवुड अदाकारा व फिल्म स्वीटहार्ट की नायिका पाओली दाम ने उक्त हैंडसेट को लांच किया. लांचिंग के दौरान फिल्म स्वीटहार्ट के निर्देशक प्रदीप साहा, निर्माता कौशिक चटर्जी आदि उपस्थित थे. मौके पर अदाकार पाओली ने कहा कि फिल्म स्वीटहार्ट महानगरवासियों को खूब भायेगी.