19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुचुड़ा में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू

लंबे समय से अतिक्रमण के चलते परेशान हैं लोग सड़क पर आये दिन होते हैं हादसे हुगली : चुचुड़ा नगरपालिका इलाके में सड़क किनारे फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने का काम शनिवार से नगरपालिका ने शुरू कर दिया. पहले दिन चुचुड़ा के घड़ी मोड़ इलाके से अतिक्रमण हटाया गया. हालांकि कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाने का […]

लंबे समय से अतिक्रमण के चलते परेशान हैं लोग
सड़क पर आये दिन होते हैं हादसे
हुगली : चुचुड़ा नगरपालिका इलाके में सड़क किनारे फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने का काम शनिवार से नगरपालिका ने शुरू कर दिया. पहले दिन चुचुड़ा के घड़ी मोड़ इलाके से अतिक्रमण हटाया गया. हालांकि कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया, लेकिन पुलिसकर्मियों के आगे किसी की एक नहीं चली. चुचुड़ा के लोग लंबे समय से फुटपाथ पर अवैध कब्जा से परेशान हैं.
जगह-जगह हॉकरों व दुकानदारों ने अवैध रूप से फुटपाथ पर कब्ज़ा जमा रखा है. इससे सड़क से गुजरते समय लोगों को काफी परेशानी होती है. अतिक्रमण के कारण सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. कई बार स्थानीय लोगों ने हुगली-चुचुड़ा नगरपालिका में सामूहिक रूप से शिकायत दर्ज करायी. लगातार शिकायत के बाद शनिवार को चेयरमैन गौरीकांत मुखर्जी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया. अभियान में नगरपालिका के संबंधित अफसरों के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. चेयरमैन ने बताया कि हुगली-चुचुड़ा नगरपालिका के अंतर्गत सभी फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया जायेगा.
जाम के कारण होती है परेशानी :
चुचुड़ा में कई जगह फुटपाथ पर कब्जा है और सड़क पर दुकानें नजर आतीं हैं. इसके चलते दिनभर सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है. स्कूल की छुट्टी के बाद सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. स्कूली छात्र-छात्राएं समय से स्कूल व घर नहीं पहुंच पाते हैं.
कई बार हो चुका है हंगामा : अतिक्रमण के चलते आये दिन सड़क पर हादसे होते रहते हैं. कई बार हादसे के बाद जम कर विवाद हुआ है. संबंधित अधिकारी मामले को रफा-दफा कर चलते बनते थे. लोगों का कहना है कि नगरपालिका के संबंधित अफसर अतिक्रमण हटाओ अभियान पहले शुरू कर देते, तो शायद हादसे नहीं हुए होते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें