17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्फोट से निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन उड़ा

पानागढ़. बीरभूम जिले के लोकपुर थाना अंतर्गत नवपाड़ा स्थित डंगालपाड़ा में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार देर रात भयंकर बम विस्फोट हुआ. इसके बाद पूरा निर्माण ध्वस्त हो गया. गुरुवार की सुबह स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ग्रामीणों ने […]

पानागढ़. बीरभूम जिले के लोकपुर थाना अंतर्गत नवपाड़ा स्थित डंगालपाड़ा में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार देर रात भयंकर बम विस्फोट हुआ. इसके बाद पूरा निर्माण ध्वस्त हो गया. गुरुवार की सुबह स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक किनारे में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य चल रहा है.

बुधवार की रात इस केंद्र में भयंकर विस्फोट हुआ. दूर-दूर तक उसकी आवाज सुनी गयी. ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. किसी भी ग्रामीण ने बाहर निकलने की हिम्मत नहीं की. गुरुवार की अहले सुबह ग्रामीण विस्फोट के कारणों की तलाश में जब उधर गये तो देखा कि निर्माणाधीन भवन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. दरवाजे और खिड़कियां उड़कर दूर पड़ी हुई थीं. एक किनारे में विस्फोट के निशान मौजूद हैं. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दी गयी. थानेदार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने ग्रामीणों से इस संबंध में पूछताछ की.

लेकिन कोई मजबूत साक्ष्य नहीं मिला.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि संभवत: अपराधियों ने उक्त भवन में बड़ी संख्या में बम छिपा कर रखा था. अचानक सभी बम एक साथ फट गये और जोरदार विस्फोट हो गया. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से बारूद मिला है. इस क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों को केंद्र कर जांच शुरू की गयी है. एक व्यक्ति बम से घायल होकर अस्पताल में इलाजरत है.

इसकी जांच की जा रही है कि उसका इस बम विस्फोट से कोई संबंध है या नहीं. इस बात को भी ध्यान में रखा जा रहा है कि इस विस्फोट का किसी उग्रवादी संगठन से तो संबंध नहीं है. ग्रामीणों की मानें तो निर्माणाधीन भवन को सुरक्षित मान कर अपराधी वहां बम बना रहे थे. अचानक विस्फोट होने के कारण सभी भाग गये होंगे. यदि कोई घायल भी हुआ होगा तो उसे वे अपने साथ ले गये होंगे. पुलिस को इसकी जांच गंभीरता से करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें