12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनरों की लापरवाही से छात्रा की मौत

कोलकाता: ट्रेनरों की लापरवाही से तैराकी सीखने गयी एक छात्रा की जान चली गयी. घटना उत्तर कोलकाता के हेदुआ पार्क में मंगलवार सुबह 6.30 बजे घटी. मृत छात्रा का नाम संगीता दास (22) है. वह गिरीश पार्क इलाके के रामतनु बोस लेन की रहनेवाली थी. कलकत्ता विश्वविद्यालय में वह एमएससी की छात्रा थी. इस घटना […]

कोलकाता: ट्रेनरों की लापरवाही से तैराकी सीखने गयी एक छात्रा की जान चली गयी. घटना उत्तर कोलकाता के हेदुआ पार्क में मंगलवार सुबह 6.30 बजे घटी. मृत छात्रा का नाम संगीता दास (22) है. वह गिरीश पार्क इलाके के रामतनु बोस लेन की रहनेवाली थी. कलकत्ता विश्वविद्यालय में वह एमएससी की छात्रा थी. इस घटना के बाद उसके परिवारवालों ने बड़तल्ला थाने में ट्रेनरों के खिलाफ आइपीसी की धारा 304 अर्थात गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है.
कैसे घटी घटना
संगीता की बुआ अनिमा दास ने बताया कि रोज संगीता को लेकर वह सुबह पांच बजे माॅर्निंग वाक के लिए गिरीश पार्क से हेदुआ पार्क जाती है. इस दौरान वह माॅर्निंग वाक करती है, जबकि संगीता इस दौरान तैराकी सीखती है. 15 दिनों से वह तैराकी सीख रही थी. सुबह लगभग 6.30 बजे तैराकी खत्म होने के बाद वह संगीता को लेकर वापस घर आती थी. मंगलवार सुबह भी वह संगीता को अपने साथ ले गयी थी. सुबह 6.30 बजे तैराकी क्लास खत्म होने की घंटी बजने पर सभी युवतियां पानी से बाहर निकल आयीं, लेकिन संगीता नहीं निकली. पहले ही पानी से निकल आने का अनुमान लगा कर उसने ड्रेसिंग रूम में उसे ढूंढ़ा, लेकिन संगीता का पता नहीं चला, तो उसकी तलाश शुरू हुई. कुछ ही देर में उसका शव पानी से अन्य ट्रेनरों ने बाहर निकाला.

सिर्फ 15 दिनों तक ट्रेनिंग देने के बाद गहरे पानी में तैरने को उतारा
संगीता की बुआ अनिमा दास ने ट्रेनरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि सिर्फ 15 दिन कम पानी में तैरना सिखाने के बाद ट्रेनरों ने 16वें दिन उसे गहरे पानी में तैरने के लिए उतार दिया. इस दौरान कोई भी ट्रेनर उसके पास मौजूद नहीं था. जो ट्रेनर आसपास थे, वे भी काफी ऊंचाई से अन्य प्रशिक्षित युवतियों को गाइड कर रहे थे. इसके कारण संगीता का जब पानी में संतुलन बिगड़ा, तो उस समय उसे तत्काल किसी ट्रेनर की मदद नहीं मिलने के कारण उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि पीड़ित परिवार से मिली लिखित शिकायत के आधार पर चार ट्रेनरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर बड़तल्ला थाने की पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. आरोपी ट्रेनरों से पूछताछ हो रही है. दूसरी तरफ, स्वीमिंग क्लब की तरफ से इस घटना के बाद तीन जून तक के लिए निजी कारणों का हवाला देकर तैराकी क्लास बंद रहने का नोटिस दिया गया है.
नियामक की जिम्मेवारी निगम की नहीं
स्वीमिंग पुल के नियामक की जिम्मेवारी कोलकाता नगर निगम की नहीं. कुछ मामलों में स्वीमिंग पुल व विभिन्न जलाशयों के संरक्षण व सौंदर्यीकरण का जिम्मा निजी संस्थाओं को सौंप दिया जाता है, लेकिन उनके नियामक की जिम्मेवारी कोलकाता नगर पर नहीं होती है. यह बातें मेयर शोभन चटर्जी ने कहीं. बाते दें कि महानगर के हेदुआ इलाके में मंगलवार को एक स्वीमिं‍ग पुल में तैराकी सिखने के दौरान डूब जाने के कारण संगीता दास नामक एक छात्रा की मौत हो गयी. आरोप है कि उसे अधिक गहरायी में उतार दिया गया था, जिसके कारण डूब जाने से उसकी मौत हो गयी. इसी परिप्रेक्ष्य में कोलकाता नगर निगम के मेयर से पूछे जाने पर उन्होंने उक्त बातें कहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें