लेकिन जब तक दमकल विभाग की टीम वहां पहुंचती, इसके पहले आग पार्टी ऑफिस से फैलते हुए पास के चाय की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. इधर दमकल के दो इंजनों के साधथ दमकल कर्मियों ने वहां पहुंच कर आग बुझाना शुरु कर दिया. एक धंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.
इस आग में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है. लेकिन आग लगने के कारण पार्टी ऑफिस के अलावा चाय की दुकान पूरी तरह से जलने के कारण काफी नुकसान पहुंचा है. खबर पाकर बेहला थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर शिकायत दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है. वहीं कुछ लोग पार्टी ऑफिस के अंदर आग लगने का कारण शॉट सर्किट बता रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है. लोगों का कहना है कि हाल ही में इसी तरह से एक और माकपा के पार्टी दफ्तर में आग लगा दी गयी थी. उस मामले में भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.