दोपहर 1 बजे बैठक शुरू होगी. बैठक में ज्वाइंट इंट्रेंस परीक्षा को कराये जाने को लेकर तारीख पर भी चर्चा हो सकती है. बता दें कि स्वास्थ्य राज्य मंत्री का पद भार संभालने के बाद यह पहला मौका होगा, जब शशि पांजा स्वास्थ्य भवन में किसी अहम बैठक में शामिल होगी.
Advertisement
ज्वायंट इंट्रेंस को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आज
कोलकाता. एमबीबीएस व बीडीएस में प्रवेश के लिए होनेवाली ज्वायंट इंट्रेंस परीक्षा को लेकर सोमवार स्वास्थ्य भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलायी गयी है. स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ शशि पांजा के नेतृत्व में यह बैठक संपन्न होगी. इस बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक प्रो. डॉ. सुशांत बंद्योपाध्याय, स्वास्थ्य सेवा निदेशक प्रो. डॉ बी. आर […]
कोलकाता. एमबीबीएस व बीडीएस में प्रवेश के लिए होनेवाली ज्वायंट इंट्रेंस परीक्षा को लेकर सोमवार स्वास्थ्य भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलायी गयी है. स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ शशि पांजा के नेतृत्व में यह बैठक संपन्न होगी. इस बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक प्रो. डॉ. सुशांत बंद्योपाध्याय, स्वास्थ्य सेवा निदेशक प्रो. डॉ बी. आर सतपथी, मुख्य स्वास्थ्य सचिव सह स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहेंगे.
गौरतलब है कि मेडिकल में प्रवेश के लिए राज्य स्तर पर होनेवाली ज्वाइंट इंट्रेस परीक्षा को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द किये जाने के बाद से ही राज्य में मेडिकल की पढ़ाई करनेवाले छात्रों के पसीने छूट रहे थे. उच्च न्यायालय में दोबारा सुनवाई के बाद मामला हल नहीं होने की स्थिति में केंद्र सरकार को संसद से एक अध्यादेश पारित करवानी पड़ी. इसके बाद विभिन्न राज्यों को इस वर्ष मेडिकल में ज्वायंट इंट्रेंस कराये जाने के लिए छूट मिली है.
इधर, केंद्र से अनुमति मिलने के बाद अब ज्वायंट इंट्रेंस परीक्षा को कराये जाने के लिए राज्य सरकार की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इसके तहत सोमवार स्वास्थ्य भवन में उक्त महत्वपूर्ण बैठक संपन्न होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement