33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ 10वीं रिजल्ट : महानगर के स्कूलों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

परीक्षार्थियों ने सीजीपीए 10 में नाम दर्ज कर बढ़ाया स्कूल व अभिभावकों का मान सीबीएसइ की 10वीं की परीक्षा में महानगर के स्कूलों के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यहां कई स्कूलों में एकाधिक परीक्षार्थियों ने सीजीपीए 10 में नाम दर्ज कर स्कूल के साथ-साथ अभिभावकों का नाम रोशन किया. कोलकाता : बिरला हाई […]

परीक्षार्थियों ने सीजीपीए 10 में नाम दर्ज कर बढ़ाया स्कूल व अभिभावकों का मान
सीबीएसइ की 10वीं की परीक्षा में महानगर के स्कूलों के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यहां कई स्कूलों में एकाधिक परीक्षार्थियों ने सीजीपीए 10 में नाम दर्ज कर स्कूल के साथ-साथ अभिभावकों का नाम रोशन किया.
कोलकाता : बिरला हाई स्कूल में सीबीएसइ की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष कुल 197 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. सीजीपीए 10 पाने वाले विद्यार्थियों की तादाद 35 रही, जबकि 57 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी व उससे अधिक अंक लाये. यानी 28.93 फीसदी स्कूल के परीक्षार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किये.
अभिनव भारती स्कूल में कुल 71 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. सभी उत्तीर्ण हुए हैं. सर्वाधिक अंक इशिका गुप्ता ने सीजीपीए 10 हासिल किया है. स्कूल में सीजीपीए 9 व उससे अधिक पाने वाले परीक्षार्थियों की संख्या आठ थी. सीजीपीए 8 पाने वाले नौ विद्यार्थी, सीजीपीए- सात पाने वाले 19, सीजीपीए 6 पाने वाले 24 और सीजीपीए 5 पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 10 थी.
बोधी भवन कॉलेजियट स्कूल में सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे. यहां सर्वाधिक 9.5 सीजीपीए हासिल एक विद्यार्थी ने किया है. परीक्षा देने वाले 32 परीक्षार्थियों में से तीन को प्रथम श्रेणी हासिल हुई है.
जीएसएस गर्ल्स स्कूल में 102 छात्राओं ने परीक्षा दी थी. सभी उत्तीर्ण हुई हैं. इनमें 15 छात्राओं को सीजीपीए 10 हासिल हुआ है. स्कूल प्रबंधन ने नतीजों पर बेहद खुशी जतायी है.
डीपीएस रूबी पार्क के 104 छात्रों काे 10 सीजीपीए
सीबीएसई दसवीं परीक्षा में दिल्ली पब्लिक स्कूल रूबी पार्क के 104 छात्रों को अधिकतम संभावित ग्रेड प्वाइंट 10 सीजीपीए मिला, जबकि 265 छात्रों को सीजीपीए 9 व इससे ऊपर है. विद्यालय प्रबंधन के अनुसार दसवीं की परीक्षा में कुल 489 छात्र सम्मिलित हुए. सभी छात्रों ने सफलता प्राप्त की.
केंद्रीय विद्यालय बामनगाछी का रिजल्ट 100 प्रतिशत
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को दोपहर दो बजे घोषित किया गया. हर बार की तरह इस वर्ष भी केंद्रीय विद्यालय बामनगाछी का परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत रहा है. स्कूल में कुल 85 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें से सभी अच्छे नंबरों से पास रहे.
इस वर्ष स्कूल में 10 सीजीपीए ओंकार हल्दर, अंकिता सिंह और निधि विश्वकर्मा को प्राप्त हुआ है. अंग्रेजी विषय में 10 सीजीपीए 15 परीक्षार्थियों को, हिंदी में 10 सीजीपीए 20 परीक्षार्थियों को, गणित में 10 सीजीपीए छह परीक्षार्थियों को और विज्ञान में 10 परीक्षार्थियों को 10 सीजीपीए प्राप्त हुए हैं. स्कूल के प्रधानाचार्य रुपीन्द्र सिंह ने बताया कि स्कूल के 100 प्रतिशत परिणाम होने से काफी खुशी है, लेकिन 10सीजीपीए रैंक वाले छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए और कार्य करने की आवश्यकता है. उम्मीद है कि अगले वर्ष इसमें और ज्यादा इजाफा कर पायेंगे.
भवंस गंगाबक्श कानोड़िया विद्या मंदिर (भारतीय विद्या भवन) के नतीजों पर नजर डालें तो यहां कुल 253 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें से सभी 253 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. सीजीपीए 10 पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 93 रही. जबकि सीजीपीए 10 अपग्रेडेड पाने वालों की तादाद 42 थी. सीजीपीए 9 व उससे पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 183 रही. स्कूल की प्रिंसिपल डॉ रेखा वैश्य ने इसकी जानकारी दी.
बीडीएम इंस्टीट्यूट में सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. यहां सीजीपीए 10 पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 81 थी. 90 फीसदी से अधिक पाने वाले विद्यार्थियों की तादाद 190 रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें