28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा में अल्पसंख्यक विधायकों की 20 % हिस्सेदारी

कोलकाता: 2016 के विधानसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों के 59 मुसलिम विधायक चुने गये हैं. यह राज्य विधानसभा की कुल 294 सीटों का लगभग 20 प्रतिशत है. मजे की बात यह है कि 2011 के विधानसभा चुनाव में भी इतने ही मुसलिम विधायक निर्वाचित हुए थे. सबसे अधिक मुसलिम विधायक तृणमूल कांग्रेस व कांग्रेस […]

कोलकाता: 2016 के विधानसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों के 59 मुसलिम विधायक चुने गये हैं. यह राज्य विधानसभा की कुल 294 सीटों का लगभग 20 प्रतिशत है. मजे की बात यह है कि 2011 के विधानसभा चुनाव में भी इतने ही मुसलिम विधायक निर्वाचित हुए थे.

सबसे अधिक मुसलिम विधायक तृणमूल कांग्रेस व कांग्रेस के हैं, जबकि वाममोरचा में उनकी संख्या घट कर आधी रह गयी है. 19 मई को घोषित चुनाव परिणाम के अनुसार शासक दल तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर 32 मुसलमान विजयी हुए हैं, पिछली बार की तुलना में पांच अधिक हैं. कांग्रेस में भी मुसलिम विधायकों की संख्या बढ़ी है. इस बार कांग्रेस के टिकट पर 18 मुसलिम विधायक निर्वाचित हुए हैं, जबकि 2011 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के 13 मुसलिम विधायक सदन में पहुंचे थे.

पर चुनाव में वाममोरचा के शर्मनाक प्रदर्शन का प्रभाव मुसलिम विधायकों की संख्या पर भी पड़ा है. इस बार वाममोरचा में केवल नौ ही मुसलिम विधायक बने हैं, जबकि 2011 में इनकी संख्या दोगुनी अर्थात 18 थी. 2011 में माकपा के टिकट पर 13 मुसलमान कामयाब हुए थे. इस बार उनकी संख्या घट कर आठ रह गयी है.
2011 में वाममोरचा के घटक दलों आरएसपी व फाॅरवर्ड ब्लॉक को दो-दो मुसलिम विधायक थे. समाजवादी पार्टी के टिकट पर भी एक मुसलिम कामयाब हुआ था. पर इस बार आरएसपी का एक भी मुसलिम उम्मीदवार कामयाब नहीं हुआ. फाॅरवर्ड ब्लॉक के एक मुसलिम उम्मीदवार ने किसी तरह कामयाब होकर लाज बचा ली. वहीं, समाजवादी पार्टी का तो इस बार कोई भी प्रतिनिधि सदन में नहीं पहुंचा है.
इस बार के चुनाव में तृणमूल ने कुल 294 सीटों में से 2011 सीट जीत कर फिर से सत्ता में वापसी की है. कांग्रेस ने 44 सीट जीती है, जबकि भाजपा को केवल तीन सीट से ही संतोष करना पड़ा. वाममोरचा में माकपा ने 26, आरएसपी ने तीन, फॉरवर्ड ब्लॉक ने दो व भाकपा ने एक सीट जीती. वहीं, गोरखा जनमुक्ति मोरचा के तीन उम्मीदवार कामयाब हुए, जबकि एक निर्दल भी सफल रहा.
कौन-कौन दिग्गज जीते, कौन हारे
इस बार के चुनाव में कामयाब होनेवाले प्रमुख मुसलिम उम्मीदवारों में तृणमूल के जावेद अहमद खान, फिरहाद हकीम, सिद्दिकुल्ला चौधरी व अब्दुर रज्जाक मोल्ला, कांग्रेस के अब्दुल मन्नान, माकपा के अनीसुर रहमान व फाॅरवर्ड ब्लॉक के अली इमरान रम्ज आदि शामिल हैं.
इस बार के विधानसभा चुनाव में हारनेवाले प्रमुख मुसलिम राजनीतिकों में इसलामपुर केंद्र से तृणमूल उम्मीदवार मंत्री अब्दुल करीम चौधरी, मंगलकोट से माकपा उम्मीदवार शाहजहां चौधरी व शमशेरगंज केंद्र से माकपा प्रत्याशी तौआब अली इत्यादि हैं.
हारनेवालों में अबू नासेर भी : कांग्रेस के दिग्गज नेता स्वर्गीय गनी खान चौधरी के छोटे भाई अबु नासेर खान चौधरी 2011 के चुनाव में मालदा के शुजापुर केंद्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में कामयाब हुए थे, पर इस बार तृणमूल उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे अबु नासेर खान चौधरी को कांग्रेस के उम्मीदवार और उनके अपने भतीजे इशा खान चौधरी के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें