10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण हावड़ा में नहीं थम रही राजनीतिक हिंसा

हावड़ा: ग्रामीण हावड़ा में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. मतगणना के बाद तृणमूल कांग्रेस व माकपा के बीच लगातार हिंसा की घटनाएं घट रही हैं. मंगलवार सुबह बागनान के शीतलपुर गांव में तृणमूल व माकपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट व पत्थरबाजी हुई है. दोनों गुटों के 10 से अधिक कार्यकर्ता घायल […]

हावड़ा: ग्रामीण हावड़ा में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. मतगणना के बाद तृणमूल कांग्रेस व माकपा के बीच लगातार हिंसा की घटनाएं घट रही हैं. मंगलवार सुबह बागनान के शीतलपुर गांव में तृणमूल व माकपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट व पत्थरबाजी हुई है.
दोनों गुटों के 10 से अधिक कार्यकर्ता घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. नौ घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया, जबकि एक माकपा कार्यकर्ता शंकर चौधरी को अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

हिंसा की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची, लेकिन स्थिति बेकाबू होते देख रैफ को उतारना पड़ा. पुलिस ने बताया कि दोनों दलों के समर्थकों ने कई घरों में तोड़फोड़ व लूट की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पुलिस पिकेट बैठायी गयी है. इसके पहले आमता, पांचला, उदयनारायणपुर, उलबेड़िया सहित कई जगहों पर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें