उल्लेखनीय है कि कैथोलिक पोप फ्रांसिस चार सितंबर को नोबेल पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा को संत की उपाधि देंगे. मदर टेरेसा कोलकाता में गरीब व असहाय बच्चों की सेवा के लिए मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना की थी.
87 वर्ष की उम्र में 1997 में उनका निधन हुआ था. 2003 में उन्हें बिटीफाइड किया गया था. पिछले वर्ष उनके चमत्कार की पुष्टि करते हुए मदर टेरेसा को संत की उपाधि देने की घोषणा की थी. चार सितंबर को उन्हें संत की उपाधि दी जायेगी. इस समारोह में सुश्री बनर्जी भी शामिल होंगी.