Advertisement
11 तृणमूल समर्थकों को तीन दिन की जेल हिरासत
कोलकाता़ : न्यू बैरकपुर थाने में तोड़फोड़ करने व माकपा समर्थकों के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार 11 लाेगों को तीन दिनों की जेल हिरासत में रखने निर्देश का बैरकपुर कोर्ट ने दिया. उक्त आरोपियों के नाम मनोज सरकार, सोमेन हाल्दर, मीता दे, सुखेंदू मजूमदार,अमित पोद्दार, राजू दे, विश्वजीत साह, बिंदू मजूमदार, दिलीप बाला, […]
कोलकाता़ : न्यू बैरकपुर थाने में तोड़फोड़ करने व माकपा समर्थकों के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार 11 लाेगों को तीन दिनों की जेल हिरासत में रखने निर्देश का बैरकपुर कोर्ट ने दिया.
उक्त आरोपियों के नाम मनोज सरकार, सोमेन हाल्दर, मीता दे, सुखेंदू मजूमदार,अमित पोद्दार, राजू दे, विश्वजीत साह, बिंदू मजूमदार, दिलीप बाला, समीर हाल्दर व संजीव लोहार बताये गये हैं. उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद गुरुवार की शाम उत्तर 24 परगना जिले के न्यू बैरकपुर में माकपा नेता के घर तोड़फोड़ की गयी थी.
घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस से भी तृणमूल समर्थकों ने मारपीट की और साथ ही थाने में भी तोड़फोड़ की. न्यू बैरकपुर थाने में इन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी थी. इस घटना में माकपा समर्थक समेत कई पुलिस कर्मी घायल हुए थे. पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 11 तृणमूल समर्थकों को गिरफ्तार कर बैरकपुर कोर्ट में पेश किया. शनिवार को इस मामले में सुनवायी के दौरान सभी आरोपियों को अदालत ने तीन दिनों की जेल हिरासत का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement