कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चिट फंड घोटाले से उभरे वित्तीय संकट का साया 118 साल पुराने आईएफए शील्ड फुटबाल टूर्नामेंट पर भी दिख रहा है जिसे अब भी प्रायोजक की तलाश है.
आठ टीमों का यह टूर्नामेंट 29 जनवरी से 11 फरवरी तक खेला जाना है. दुनिया के सबसे पुराने इस फुटबाल टूर्नामेंट में हालांकि मौजूदा फेडरेशन कप और आईलीग के अंतिम चरण में कारण देश के कई शीर्ष क्लब हिस्सा नही ले रहे हैं.