28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूचबिहार जिले की नौ में से आठ सीटों पर तृणमूल का कब्जा

फारवर्ड ब्लॉक व कांग्रेस से तृणमूल ने छीनीं चार सीटें कूचबिहार. कूचबिहार जिले में कुल नौ विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें से पांच सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए सुरक्षित हैं. नौ में से आठ सीटों पर तृणमूल ने कब्जा किया है. एक सीट फारवर्ड ब्लॉक को मिली है. तृणमूल ने फारवर्ड ब्लॉक से तीन और […]

फारवर्ड ब्लॉक व कांग्रेस से तृणमूल ने छीनीं चार सीटें
कूचबिहार. कूचबिहार जिले में कुल नौ विधानसभा क्षेत्र हैं जिनमें से पांच सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए सुरक्षित हैं. नौ में से आठ सीटों पर तृणमूल ने कब्जा किया है. एक सीट फारवर्ड ब्लॉक को मिली है. तृणमूल ने फारवर्ड ब्लॉक से तीन और कांग्रेस से एक सीट छीनी है.
जिले की सभी सीटों पर भाजपा तीसरे स्थान पर रही है. इसकी वजह उसे ग्रेटर कूचबिहार आंदोलनकारियों द्वारा समर्थन दिया जाना है. मेकलीगंज सुरक्षित सीट से तृणमूल कांग्रेस के अर्घ्य राय प्रधान ने मौजूदा विधायक व फारवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी परेशचंद्र अधिकारी को लगभग सात हजार वोटों से पराजित किया. अर्घ्य राय प्रधान तूफानगंज से विधायक थे, लेकिन उन्हें तृणमूल ने इस बार मेकलीगंज से लड़ाया. इस सीट पर तीसरे स्थान पर भाजपा रही और उसके प्रत्याशी दधिराम रे को 23 हजार से ज्यादा वोट मिले. बसपा के ज्योतिष राय भी साढ़े पांच हजार से ज्यादा वोट पाने में सफल रहे. माथाभांगा सुरक्षित सीट से तृणमूल सरकार के वन मंत्री बिनय कृष्ण वर्मन मैदान में थे.
उन्होंने सीपीएम प्रत्याशी खगेन चंद्र बर्मन पर 32 हजार वोटों से भी ज्यादा से जीत दर्ज की. भाजपा को यहां से 31 हजार से ज्याद वोट मिले हैं. वहीं कामतापुर पीपुल्स पार्टी (यूनाइटेड) दो हजार से भी कम वोटों पर सिमट गयी. कूचबिहार उत्तर सुरक्षित सीट पर वाम मोरचा की ओर से वर्तमान विधायक और फारवर्ड ब्लॉक प्रत्याशी नगेंद्र नाथ राय ने तृणमूल कांग्रेस के परिमल बर्मन को 12 हजार वोटों से ज्यादा से परास्त किया. भाजपा के सुकुमार राय 30 हजार से ऊपर वोट लाये हैं. कूचबिहार दक्षिण सीट फारवर्ड ब्लॉक से तृणमूल कांग्रेस ने छीन ली है. तृणमूल के मिहिर गोस्वामी ने फारवर्ड ब्लॉक के देवाशीष बनिक को लगभग 18 हजार वोटों से हराया. भाजपा के निखिल रंजन दे को 18 हजार से ऊपर वोट मिले हैं. बसपा भी पांच हजार से ज्यादा वोट लाने में सफल रही.
सीतलकुची सुरक्षित सीट से मौजूदा विधायक व तृणमूल प्रत्याशी हितेन बर्मन ने एक लाख से ऊपर वोट लाकर सीपीएम के नामदीप्ति अधिकारी को 15 हजार वोटों से ज्यादा से पराजित किया. भाजपा के बरेनचंद्र बर्मन को यहां 27 हजार से ऊपर वोट मिले. सिताई सुरक्षित सीट कांग्रेस से तृणमूल ने छीन ली है. मौजूदा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी केशव चंद्र रे को तृणमूल के जगदीश चंद्र बर्मा बासुनिया के हाथों करीब 25 हजार वोटों से पराजय मिली. भाजपा को यहां 27809 वोट मिले.
दिनहाटा सीट से मौजूदा विधायक उदयन गुहा पलटी मारकर तृणमूल में शामिल हो गये थे. उदयन गुहा ने तृणमूल प्रत्याशी के रूप में फारवर्ड ब्लॉक के अक्षय ठाकुर को 22 हजार वोटों से हराया. उदयन गुहा को एक लाख से ऊपर वोट मिले हैं. पराजित अक्षय ठाकुर अभी कूचबिहार दक्षिण से फारवर्ड ब्लॉक के विधायक थे. दिनहाटा में भाजपा साढ़े 25 हजार से ऊपर वोट लाने में सफल रही.
नाटाबाड़ी से मौजूदा विधायक रवींद्रनाथ घोष ने अपनी सीट बचाये रखी. तृणमूल प्रत्याशी के रूप में उन्होंने सीपीएम के तमसेर अली को 16 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. राज्य से भाजपा के इकलौते मुसलिम प्रत्याशी अली हुसेन को यहां साढ़े 21 हजार से ज्यादा वोट आये. तूफानगंज सीट तृणमूल ने बरकरार रखी है. उसके प्रत्याशी फजल करीम मियां ने कांग्रेस के श्यामल चौधरी को 15 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. भाजपा को यहां से 30 हजार से ज्यादा वोट मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें