Advertisement
चौरंगी में नयना ने सोमेन को हराया
कोलकाता : चौरंगी विधानसभा क्षेत्र से विधायक व तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार नयना बंद्योपाध्याय ने प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता सोमेन मित्रा को 13,216 मतों से पराजित किया. चौरंगी में कड़ा मुकाबला माना जा रहा था. लेकिन चुनाव में अंतत: तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार व सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की पत्नी नयना बंद्योपाध्याय […]
कोलकाता : चौरंगी विधानसभा क्षेत्र से विधायक व तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार नयना बंद्योपाध्याय ने प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता सोमेन मित्रा को 13,216 मतों से पराजित किया. चौरंगी में कड़ा मुकाबला माना जा रहा था. लेकिन चुनाव में अंतत: तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार व सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की पत्नी नयना बंद्योपाध्याय को जीत मिली.
जीत पर श्रीमती बंद्योपाध्याय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि माकपा व कांग्रेस का गंठबंधन आदर्शहीन था. जनता ने करारा जवाब दिया है. भाजपा के उम्मीदवार रीतेश तिवारी तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 15,707 मत मिले.
उम्मीदवार दल मत
नयना बंद्योपाध्याय तृणमूल 55119
सोमेन मित्रा कांग्रेस 41903
रीतेश तिवारी भाजपा 15707
कार्तिक के रे एसयूसीआइ 612
देबज्योति सेनगुप्ता निर्दलीय 340
दीपंकर दे निर्दलीय 254
शहज़ाद अनवर लोजपा 251
अर्णव मुखर्जी निर्दलीय 188
नोटा 2183
श्यामपुकुर में डॉ शशि पांजा का दबदबा रहा बरकरार
उम्मीदवार दल मत
डॉ शशि पांजा तृणमूल 53507
पियाली पाल फॉरवर्ड ब्लॉक 40352
सोमव्रत मंडल भाजपा 18378
सुबीर सामंत एसयूसीआइ 619
तारकेश राय निर्दलीय 473
शंपा बसु निर्दलीय 262
विकास दे निर्दलीय 203
असीम दास निर्दलीय 173
छाया घोष निर्दलीय 149
नोटा 2700
कोलकाता : श्यामपुकुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार व राज्य की बाल व महिला विकास मंत्री डॉ शशि पांजा का दबदबा बरकरार रहा. डॉ पांजा ने फॉरवर्ड ब्लॉक की उम्मीदवार पियाली पाल को 13155 मतों से पराजित किया. इस जीत के बाद डॉ पांजा ने कहा कि यह मां-माटी- मानुष और विकास की जीत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement