19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य चुनाव अधिकारी से मिला वामो प्रतिनिधिमंडल

कोलकाता. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता से मुलाकात करने बुधवार को वाममोरचा का एक प्रतिनिधि दल पहुंचा. रोबिन देव के नेतृत्व में पहुंचे इस दल ने खेजुरी में माकपा कार्यकर्ता की हत्या की जानकारी श्री गुप्ता को दी. इस संबंध में उन्होंने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन की प्रति श्री […]

कोलकाता. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता से मुलाकात करने बुधवार को वाममोरचा का एक प्रतिनिधि दल पहुंचा. रोबिन देव के नेतृत्व में पहुंचे इस दल ने खेजुरी में माकपा कार्यकर्ता की हत्या की जानकारी श्री गुप्ता को दी. इस संबंध में उन्होंने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन की प्रति श्री गुप्ता को भी सौंपी गयी.

श्री देव ने बताया कि मतदान के बाद से ही राज्य के कई जिलों में हिंसा हो रही है. खेजुरी में भी पीड़ित का केवल यही कसूर था कि वह माकपा कार्यकर्ता था और उसका भाई माकपा का एक नेता है. उसे तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और छोड़ने के लिए 20 हजार रुपयों की मांग की. पैसे नहीं देने पर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी.

स्थानीय पुलिस हत्या को पारिवारिक कलह बताकर दबाना चाहती है. श्री देव ने माकपा राज्य सचिव सूर्यकांत मित्रा का भी एक पत्र श्री गुप्ता को सौंपा, जिसमें चुनाव के बाद की हिंसा के संबंध में चिंता जताते हुए चुनावा आयोग द्वारा कदम उठाये जाने की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें