पुलिस का दावा है कि इस सीडी में कुछ सबूत हो सकते हैं, जो जांच में मददगार साबित हों. उनका कहना है कि सुसाइड नोट व सीडी से यह तो साफ हो गया है कि किसी बाहरी महिला के कारण घर में झमेला आये दिन होता रहता था. लेकिन सीडी टूटी होने के कारण इस महिला के बारे में पता लगाना काफी कठिन हो रहा है. पुलिस सीडी को किसी भी तरह से जोड़ कर उसे चला कर उस महिला के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है. इधर दोनों मां-बेटी की मौत के बाद आरोपी के बड़े भाई अचिंत घोष की शिकायत पर पति तरूण कुमार घोष (40) को सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था. मंगलवार को अलीपुर कोर्ट में पेश कर उसे 14 दिनों की पुलिस हिरासत में लिया गया है.
Advertisement
सर्वेपार्क. टूटी सीडी में छुपे राज तक पहुंचने की कोशिश
कोलकाता: सर्वे पार्क इलाके के बैकुंठ साहा लेन में स्थित अनामिका अपार्टमेंट में सोमवार शाम अर्पिता घोष (35) नामक एक महिला ने अपने बेटे अर्को घोष (7.5) के साथ खुद के शरीर में आग लगा कर जान दे दी थी. इस घटना की जांच में पुलिस जब पीड़िता के घर की तलाशी ली तो वहां […]
कोलकाता: सर्वे पार्क इलाके के बैकुंठ साहा लेन में स्थित अनामिका अपार्टमेंट में सोमवार शाम अर्पिता घोष (35) नामक एक महिला ने अपने बेटे अर्को घोष (7.5) के साथ खुद के शरीर में आग लगा कर जान दे दी थी.
इस घटना की जांच में पुलिस जब पीड़िता के घर की तलाशी ली तो वहां कई नये खुलासे हुए. पुलिस के मुताबिक दीवार में पति के खिलाफ लिखने के अलावा महिला ने चार पन्ने का जो सुसाइड नोट भी लिखा है, उस नोट में एक बाहरी महिला का जिक्र है. इस सुसाइड नोट के अलावा उसके घर से एक टूटी हुई सीडी भी पुलिस को मिलाी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस टूटी सीडी का जिक्र अर्पिता ने अपने सुसाइड नोट में किया है.
क्या है लिखा है सुसाइड नोट में
उसने लिखा है : इस सीडी में इस बाहरी महिला की हरकतों की करतूत बंद है. मेरे पति के साथ जुड़ कर इस बाहरी महिला ने हमारी जिंदगी को जीने लायक नहीं छोड़ा. इसके कारण ही हमारा पति तरुण बार-बार मुझे और बेटे को मर जाने की बात कहता है. इसके कारण अब उसकी मन की इस इच्छा के पूरा करने का समय आ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement