Advertisement
महानगर पर बांग्लादेशी डकैतों की है नजर!
कोलकाता : महानगर व निकटवर्ती इलाकों में डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अपने स्तर पर हर संभव कोशिश कर रही है. कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा भी प्रयास कर रही है. सूत्रों के अनुसार, महानगर व निकटवर्ती इलाकों में डकैतों की कुछ घटनाओं और डकैतों के तरीकों में काफी समानता भी […]
कोलकाता : महानगर व निकटवर्ती इलाकों में डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अपने स्तर पर हर संभव कोशिश कर रही है. कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा भी प्रयास कर रही है. सूत्रों के अनुसार, महानगर व निकटवर्ती इलाकों में डकैतों की कुछ घटनाओं और डकैतों के तरीकों में काफी समानता भी देखी गयी है. मसलन डकैती की वारदात के पहले दुकान में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों को बंद करना इनमें से एक है.
सूत्रों के अनुसार भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों की कई जगहों पर बांग्लादेशी डकैतों का आतंक है. ऐसे में इस बात को पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता है कि महानगर पर भी बांग्लादेशी डकैतों की नजर है. बनगांव व गेदे ऐसे इलाके हैं, जहां से सीमा पार करने की गुंजाइश ज्यादा रहती है.
हालांकि सीमा सुरक्षा बल के अभियान से कई ऐसे लोगों की गिरफ्तारी संभव हो पाती है, जो बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ की कोशिश करते हैं. सूत्रों के अनुसार बांग्लादेशी डकैतों पर लगाम कसने के लिए डकैती की कुछ घटनाओं के बीच तालमेल की बातों को ढूंढ़ा है. साथ ही पीड़ितों के बयान के आधार पर बनाये स्कैच की मदद से आरोपियों की शिनाख्त पर भी जोर दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement