इस हड़ताल में जिले के पांच संगठन से जुड़े वकील शामिल हुए हैं. इनमें हुगली डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, चुचुड़ा सिविल यूनिट, हुगली बार एसोसिएशन, लॉ क्लर्क क्रिमिनल यूनिट और लॉ क्लर्क वेलफेयर एसोसिएशन का नाम उल्लेखनीय है.
उन्होंने कहा कि विकेंद्रीकरण का तभी स्वागत किया जा सकता है जब जनस्वार्थ से जुड़े मामले को हाईकोर्ट की जगह जिला कोर्ट को भी सौंपा जाये. इससे वकीलों के साथ अन्य लोगों की परेशानी बढ़ी है. इसी के विरोध में यहां के वकीलों के पांच संगठन ने एक साथ मिल कर दो दिन के लिए हड़ताल शुरू की है. अगर इस पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन और तेज हो सकता है. विरोध में वकीलों ने एकजुट होकर पंडाल बना कर सभा भी की, जिसमें अनेक चर्चाएं की गयी.