30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुचुड़ा कोर्ट में हड़ताल पर वकील

हुगली. न्याय व्यवस्था के विकेंद्रीकरण के फैसले से नाराज हुगली चुचुड़ा कोर्ट के वकीलों ने दो दिन व्यापी हड़ताल शुरू कर दी है. हड़ताल गुरुवार और शुक्रवार तक चलेगी. जिला जज कोर्ट में अचानक वकीलों द्वारा हड़ताल पर चले जाने से अपने मुकदमे की सुनवाई के लिए दूर दराज से आये लोगों को काफी कठिनाइयां […]

हुगली. न्याय व्यवस्था के विकेंद्रीकरण के फैसले से नाराज हुगली चुचुड़ा कोर्ट के वकीलों ने दो दिन व्यापी हड़ताल शुरू कर दी है. हड़ताल गुरुवार और शुक्रवार तक चलेगी. जिला जज कोर्ट में अचानक वकीलों द्वारा हड़ताल पर चले जाने से अपने मुकदमे की सुनवाई के लिए दूर दराज से आये लोगों को काफी कठिनाइयां झेलनी पड़ी.

इस हड़ताल में जिले के पांच संगठन से जुड़े वकील शामिल हुए हैं. इनमें हुगली डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, चुचुड़ा सिविल यूनिट, हुगली बार एसोसिएशन, लॉ क्लर्क क्रिमिनल यूनिट और लॉ क्लर्क वेलफेयर एसोसिएशन का नाम उल्लेखनीय है.

चुचुड़ा जिला जज कोर्ट से विभिन्न मामलों को महकमा अदालत में हस्तांतरित किये जाने के विरोध में दो दिनों के लिए चुचुड़ा जिला जज कोर्ट में शुरू हुई हड़ताल के बारे में जानकारी देते हुए बार एसोसिएशन के वकील विद्युत राय चौधरी ने बताया कि जिला जज कोर्ट अपने कार्यभार को हल्का करने के लिए जिला अदालत में सुनाये जाने वाले फैसलों के विभिन्न मामलों को पिछले कुछ दिनों से महकमा अदालतों में हस्तांतरित करने का काम हो रहा है.

उन्होंने कहा कि विकेंद्रीकरण का तभी स्वागत किया जा सकता है जब जनस्वार्थ से जुड़े मामले को हाईकोर्ट की जगह जिला कोर्ट को भी सौंपा जाये. इससे वकीलों के साथ अन्य लोगों की परेशानी बढ़ी है. इसी के विरोध में यहां के वकीलों के पांच संगठन ने एक साथ मिल कर दो दिन के लिए हड़ताल शुरू की है. अगर इस पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन और तेज हो सकता है. विरोध में वकीलों ने एकजुट होकर पंडाल बना कर सभा भी की, जिसमें अनेक चर्चाएं की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें