दोनों को रविवार को सियालदह कोर्ट में पेश किया गया. जहां दोनों को 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 12 वर्षीय किशोरी अपने घर से निकल कर शौच के लिए गयी थी. उसी समय खाली जगह रहने के कारण दोनों युवकों ने उसे पीछे से पकड़ लिया. इसके बाद दोनों युवक किशोरी से यौन संबंध बनाने की कोशिश करने लगे. घटनास्थल पर किशोरी मदद के लिए चीखने लगी. उसकी चीख को सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए वहां पहुंचे.
घटनास्थल से दोनों युवकों को रंगेहाथों लोगों ने पकड़ लिया. इसकी खबर नारकेलडांगा थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस के वहां पहुंचने पर दोनों युवकों को लोगों ने पुलिस कर्मियों के हवाले कर दिया. इधर शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवती की मेडिकल जांच करायी. इलाके में दो युवकों के इस हरकत के कारण वहां के लोग काफी गुस्से में हैं.