Advertisement
मालदा में 20 लाख के जाली नोट बरामद
मालदा : बीएसएफ ने मालदा जिले में भारत- बांग्लादेश सीमा के नजदीक दौलतपुर से 19 लाख 96 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किये हैं. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. तस्कर भागने में कामयाब रहे. बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि यह घटना शनिवार तड़के घटी. वैष्णवनगर थाना अंतर्गत दौलतपुर सीमा […]
मालदा : बीएसएफ ने मालदा जिले में भारत- बांग्लादेश सीमा के नजदीक दौलतपुर से 19 लाख 96 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किये हैं. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. तस्कर भागने में कामयाब रहे. बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि यह घटना शनिवार तड़के घटी.
वैष्णवनगर थाना अंतर्गत दौलतपुर सीमा पर बांग्लादेश की ओर से जाली नोट के पैकेट भारतीय सीमा क्षेत्र में भेजने की कोशिश की जा रही थी. बांग्लादेशी तस्कर जब जाली नोटों के पैकेट को भारतीय सीमा क्षेत्र में फेंक रहे थे, तभी गश्त लगा रहे बीएसएफ के जवानों की नजर उन पर पड़ गयी. बीएसएफ के जवान इन तस्करों को पकड़ पाते, कि सभी फरार हो गये. बरामद नोट में एक-एक हजार रुपये के बारह सौ नोट और पांच-पांच सौ रुपये के एक हजार 596 नोट हैं. इस साल अब तक जिले में 97 लाख से अधिक के जाली नोट बरामद हो चुके हैं. बीएसएफ के साथ-साथ वैष्णवनगर थाना पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement