प्रोफाइल हैक करने के बाद ही उसके फेसबुक प्रोफाइल व इमेल का पासवर्ड भी बदल दिया. इसके बाद अपने फेसबुक प्रोफाइल का वह इस्तेमाल नहीं कर पा रही थी. इसी बीच उसे पता चला कि अपने फेसबुक प्रोफाइल में उसने जिस टेलीकॉम कंपनी का मोबाइल नंबर डाला था, वह पोस्टपेड कनेक्शन था. उसे प्रिपेड कनेक्शन करा कर युवक ने उसका मोबाइल नंबर भी अपने नाम करा लिया है.
जब उसे इसकी जानकारी मिली, तो उसने लालबाजार आकर साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सबूत के आधार पर अहमद रेजा को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से उस मोबाइल नंबर का सिमकार्ड व मोबाइल भी जब्त किया गया है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के कंप्यूटर के धंधे से जुड़ा होने के कारण उसे इस तरह की कारगुजारी की काफी जानकारी है. इसके कारण उसने इस तरह से बदला लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.