कोलकाता: शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी महिलाओं से संबंध रखने, विरोध करने पर अक्सर पत्नी से मारपीट करने और जान से मारने तक की कोशिश करने का आरोप एक आइपीएस अधिकारी पर लगा है.
आरोपी अधिकारी का नाम ऋषिकेश मीणा है. वह राज्य के आइबी के स्पेशल सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं. उनके खिलाफ उनकी आइएएस पत्नी ने नवान्न भवन में राज्य के गृह सचिव वासुदेव बनर्जी से शिकायत की है. ससुर व तीन ननदों के खिलाफ भी मारपीट करने की शिकायत की है. गृह सचिव ने कोलकाता पुलिस के वूमेन ग्रिवान्स सेल को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. शिकायतकर्ता डॉ अर्चना राज्य सरकार के सोशल जस्टिस व बैकवर्ड वेलफेयर विभाग में कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं.
सूत्रों के मुताबिक, अपनी शिकायत में डॉ अर्चना ने कहा है कि उनके पति शादीशुदा होने के बावजूद अन्य महिलाओं से संबंध रखते हैं. इसका विरोध करने पर उसे प्रताड़ित किया जाता है. कई बार उसकी जान लेने की भी कोशिश की गयी है. उसकी मासूम बेटी के साथ भी मारपीट की जाती है. इससे परेशान होकर उसे शिकायत करने को बाध्य होना पड़ा.