Advertisement
हमारे बच्चों के लिए बने स्कूल
मतदान का फायदा नहीं मिलने पर चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी कोलकाता : कालीघाट के महाकालीघाट पाठशाला बूथ पर वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन लगी थी. लाइन में दर्जनों सेक्सकर्मी भी थीं. वोट डालने से पहले वह कह रही थीं कि हमारे लिए कुछ न सही, हमारे बच्चों के लिए अलग से […]
मतदान का फायदा नहीं मिलने पर चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी
कोलकाता : कालीघाट के महाकालीघाट पाठशाला बूथ पर वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन लगी थी. लाइन में दर्जनों सेक्सकर्मी भी थीं. वोट डालने से पहले वह कह रही थीं कि हमारे लिए कुछ न सही, हमारे बच्चों के लिए अलग से स्कूल होना चाहिए, ताकि वे पढ़-लिख कर कुछ बन सकें और जिस धंधे में हम लोग अपने आप को बेचते हैं, उस धंधे से बच सकें.
सेक्सकर्मी सुंदरी नस्कर, इंद्राणी, कांति, रानी सरकार आदि का कहना है कि पांच साल बाद चुनाव आते हैं और बदलाव के नाम पर नेता तमाम वादे करते हैं, लेकिन वे वादे पूरे नहीं होते. हर नेता विकास का वादा कर वोट मांगता है और चुनाव के बाद लोगों से बात करना भी वह जरूरी नहीं समझता.
हम लोगों को केवल मतदान का अधिकार दिया गया है, हमारे लिए कुछ नहीं किया गया. कांति का कहना है कि जब तक हमारे शरीर में जान होती है, तब तक हम लोग अपना पेट भर लेते हैं, लेकिन 35 साल की उम्र के बाद हमारे पास कमाने का कोई साधन नहीं होता है. यहां तक कि हमारे पास अपना घर भी नहीं होता है. इसी कारण बेटे-बेटियों को भी इसी लाइन में डालना पड़ता है. ऐसा कोई मां-बाप नहीं होगा, जो अपनी औलाद को इस तरह के धंधे में धकेले. सरकार को हमारे लिए न सही, हमारे बच्चों के लिए अलग से स्कूल बनवाना चाहिए. यदि हम अपने बच्चों को सामान्य स्कूल में भेजते हैं, तो वहां अन्य बच्चे उन्हें पढ़ने नहीं देते हैं.
रहने के लिए बने मकान
सेक्सकर्मियों का कहना है कि सरकार को हमें मकान देना चाहिए, ताकि हम इस धंधे को छोड़ कर अपने मकान में रह सकें. सुंदरी सरकार ने कहा कि हर महिला एक आम जिंदगी जीना चाहती है, लेकिन समाज में हमको लोग गंदी नजर से देखते हैं. इस बार हम भी बदलाव चाहते हैं. ऐसी सरकार बने, जो हमारे लिए मकान दिला सके. जब हमें वोट डालने से कोई फायदा नही होगा, तो हम वोट का बहिष्कार करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement