13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल चुनाव : विधानसभा उपाध्यक्ष सोनाली के खिलाफ एफआइआर का दर्ज करने का निर्देश

कोलकाता : विधानसभा की उपाध्यक्ष सोनाली गुहा के खिलाफ चुनाव आयोग ने एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. श्रीमती गुहा दक्षिण 24 परगना जिले के सतगछिया विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं. शनिवार कोपश्चिम बंगाल के तीन जिलों दक्षिण 24 परगना, हुगली व दक्षिण कोलकाता के 53 क्षेत्रों पर मतदान हो रहा है. सतगछिया विधानसभा […]

कोलकाता : विधानसभा की उपाध्यक्ष सोनाली गुहा के खिलाफ चुनाव आयोग ने एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. श्रीमती गुहा दक्षिण 24 परगना जिले के सतगछिया विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हैं. शनिवार कोपश्चिम बंगाल के तीन जिलों दक्षिण 24 परगना, हुगली व दक्षिण कोलकाता के 53 क्षेत्रों पर मतदान हो रहा है. सतगछिया विधानसभा क्षेत्र दक्षिण 24 परगना के अधीन है. चुनाव आयोग ने दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी को श्रीमती गुहा के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया है.
शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे सतगछिया काशीवाटी सिंद्धुमयी प्राथमिक विद्यालय के 109 नंबर बूथ का इवीएम मशीन खराब हो गया. इवीएम खराब होने की सूचना मिलने के बाद वहां पहुंची और मतदान केंद्र से लगभग 200 मीटर पर धरना देना शुरू कर दिया. उसी समय श्रीमती गुहा ने फोन पर पार्टी समर्थकों को निर्देश दिया ‘ मेरे बार कोरे दिन सीपीएम प्रार्थी, एजेंट के. ओरा इच्छा कोरे इवीएम खराप कोरचे, किंतु केउ व्यवस्था नेयनि. प्रेसाइडिंग ऑफिसर तो हातेर पुतुल. (सीपीएम उम्मीदवार व एजेंट को मार कर बूथ से बाहर कर दें.
उन लोगों ने जानबूझ कर इवीएम खराब किया है, प्रेसाइडिंग ऑफिसर कोई व्यवस्था नहीं ले रहा है. वह उन लोगों के हाथों का पुतला है.) उन्होंने कहा : जब तक इवीएम ठीक नहीं हो जाता है. वह धरना पर बैठेगी. रात नौ बजे तक मतदान होगा. श्रीमती गुहा का यह बयान जारी होने के बाद विरोधी दलों के हमले शुरू हो गये. चुनाव आयोग में शिकायत की गयी. उसके बाद ही चुनाव आयोग ने दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी को श्रीमती गुहा के खिलाफ एफअाइआर दर्ज करने का निर्देश दिया.
सोनाली ने दिखायी दादागिरी, केंद्रीय वाहिनी के जवान को धमकाया
विधानसभा की उपाध्यक्ष सोनाली गुहा सतगछिया काशीवाटी सिंद्धूमयी प्राथमिक विद्यालय के एक बूथ में पहुंची और इवीएम के नजदीक जाने लगीं. उसी समय वहां तैनात केंद्रीय वाहिनी के जवान ने उन्हें इवीएम के पास जाने से रोकने की कोशिश की.
इससे श्रीमती गुहा क्षुब्ध हो गयी और उन्होंने जवान की ओर अंगुली उठाते हुए कहा : हू आर यू ? ( आप कौन है) . मतदान केंद्र में जाना मेरा अधिकार है. इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इस विवाद के बीच मतदान केंद्र के प्रेसाइडिंग ऑफिसर पहुंचे और उन्होंने बताया कि उम्मीदवार मतदान केंद्र के अंदर आ सकता है. उसके बाद मतदान केंद्र से बाहर आकर श्रीमती गुहा ने जवान को बुलाया और धमकी देते हुए कहा : मैं तीन बार की विधायक हूं. उपाध्यक्ष हूं. मैं सभी नियम जानती हूं. मैं इवीएम के सामने नहीं गयी थी. मैं प्रेसाइडिंग ऑफिसर से मिलने गयी थी.

1 बजे तक मतदान प्रतिशत

मतदान : 57.10 प्रतिशत

दक्षिण कोलकाता : 46.35

हुगली : 59.83

दक्षिण 24 परगना : 58.24

11 बजे तक का मतदान : 38.3 प्रतिशत

दक्षिण कोलकाता : 32.58

हुगली : 39.81
दक्षिण 24 परगना : 36.97

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें