इस संबंध में भाजपा के एक प्रतिनिधिदल ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता से मिलकर इसकी शिकायत की. प्रतिनिधिदल में जय प्रकाश मजूमदार व शिशिर बाजोरिया शामिल थे. बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए श्री मजूमदार ने कहा कि भवानीपुर इलाके में गैर बंगाली वोटरों को धमकाया जा रहा है.
चाहें वह बिहारी हों, मारवाड़ी हों, गुजराती या अन्य कोई गैर बंगाली, सभी को धमकी दी जा रही है कि वह मतदान करने न जायें. श्री मजूमदार ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की ‘गुंडा वाहिनी’ द्वारा इसे अंजाम दिया जा रहा है. इस संबंध में चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करने की अपील की गयी है. श्री मजूमदार ने बताया कि आयोग ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इस दिशा सभी जरूरी कदम उठाये जायेंगे.