Advertisement
एक मंच पर आये राहुल व बुद्धदेव
दोनों नेताओं ने जतायी उम्मीद बंगाल में अगली सरकार गंठबंधन की होगी कोलकाता : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के मकसद से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य बुधवार को एक मंच पर आये. एक सुर से ‘तृणमूल हटाओ, भाजपा हटाओ’ का आह्वान करते हुए […]
दोनों नेताओं ने जतायी उम्मीद बंगाल में अगली सरकार गंठबंधन की होगी
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के मकसद से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य बुधवार को एक मंच पर आये. एक सुर से ‘तृणमूल हटाओ, भाजपा हटाओ’ का आह्वान करते हुए दोनों नेताओं ने दावा किया कि राज्य में अगली सरकार कांग्रेस व वामपंथी पार्टियों की बनेगी.
बुधवार को पार्क सर्कस मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ माकपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कहा: यह देश की राजनीति का विरल एवं एेतिहासिक समावेश है.
ऐसा समावेश हमने नहीं देखा. आज कांग्रेस व वामपंथी एक मंच पर आये हैं. भयंकर विपदा (मुसीबत) आयी है. पश्चिम बंगाल में सर्वनाश हो रहा है. हम बंगाल को सर्वनाश से बचाने के लिए एकजुट हुए हैं. पांच वर्षों के शासन में राज्य में एक भी कारखाना नहीं लगा. तृणमूल कांग्रेस की जब तक सरकार रहेगी राज्य में एक भी कारखाना नहीं लगेगा. तृणमूल कांग्रेस के शासन में अत्याचार चल रहा है.गणतंत्र को बचाना होगा. कुशासन का अंत करना होगा. समाजविरोधियों की सरकार को परास्त करना होगा. ऐसा गणतंत्र लाना होगा, जिसमें सभी अपनी बात कह सकें. पंचायत बचाना होगा. कल-कारखाना लाना होगा. उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि इस चुनाव में वाम-कांग्रेस गंठबंधन जीतेगा. पिछले मतदान के दौरान वामपंथी-कांग्रेस गंठबंधन आगे है. राज्य में फिर से कारखाना लगेगा. हम सरकार चलाना जानते हैं. राज्य से तृणमूल को हटाना होगा. केंद्र से भाजपा को हटाना होगा और बंगाल में कांग्रेस-वामपंथी की ही सरकार बनेगी.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सारधा घोटाले में आम लोगों का पैसा लूटा गया. भ्रष्टाचार हुआ है, लेकिन ममता बनर्जी ने एक भी शब्द नहीं कहा. कोई कार्रवाई नहीं की. नरेंद्र मोदी व ममता ने रोजगार का वादा किया था, लेकिन वह वादा नहीं पूरा गया. उन्होंने कहा कि कभी बंगाल ने देश को रास्ता दिखाया था, लेकिन अब बंगाल ही पीछे हो गया है. गांधी ने कहा कि ममता कहती हैं कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना चाहती हैं. नारदा (तृणमूल नेताओं के खिलाफ वेब पोर्टल नारद न्यूज का स्टिंग ऑपरेशन) से जाहिर है कि उनके नेताओं ने खुलेआम पैसे लिए, लेकिन आपने कोई कार्रवाई नहीं की. महिला अत्याचार में बंगाल शीर्ष पर है.
उन्होंने कहा कि पांच साल से फ्लाईओवर बन रहा था. फ्लाइओवर गिर गया और राज्य की जनता मारी गयी, लेकिन तृणमूल नेताओं का कुछ नहीं हुअा. फ्लाइओवर निर्माण में खराब सीमेंट का इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पांच साल तक कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि बंगाल में लेफ्ट फ्रंट व कांग्रेस की सरकार बनेगी. वह सरकार दिखायेगी कि विकास कैसे होता है और बंगाल फिर से देश को रास्ता दिखायेगा. बंगाल के युवा क्या कर सकते हैं. कांग्रेस व वाम मोरचा के कार्यकर्ताओं ने बहुत सहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement