धनी उम्मीदवारों की तालिका में तृणमूल कांग्रेस अपने प्रतिद्वंदियों से बहुत आगे है. शासक दल के 53 में से 23 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि भाजपा के नौ, माकपा के छह एवं कांग्रेस के तीन उम्मीदवार करोड़पति हैं. करोड़पति उम्मीदवारों की इस तालिका में दो निर्दलीय भी हैं. करोड़पति उम्मीदवारों की इस सूची में सबसे आगे मगराहाट पश्चिम से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के खालिद अब्दुल्लाह हैं. चुनाव आयोग में दायर हलफनामे के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 191686378 है. दूसरे स्थान पर कस्बा से चुनाव लड़ रहे तृणमूल के जावेद अहमद खान हैं, जिनकी कुल संपत्ति 172981869 रुपये हैं. पर श्री खान पर 301985861 रुपये की देनदारी भी है. अर्थात उनकी संपत्ति से ज्यादा उनके ऊपर देनदारी है.
इस रिपोर्ट का सबसे रोचक पहलू यह है कि पांचवें राउंड के चुनाव में 2011 के चुनाव में कामयाब हुए 47 उम्मीदवार फिर से मैदान में हैं. 2011 में इन 47 विधायकों में से केवल नौ करोड़पति थे, पर इस बार उन 47 में से 19 करोड़पति हो गये हैं. पिछले पांच वर्ष में इन 47 विधायकों की संपत्ति में 118.96 प्रतिशत का जबरदस्त इजाफा हुआ है. बालीगंज से चुनाव लड़ रहे आइयूएमएल के वाजुल हक खान एवं सप्तग्राम से चुनाव लड़ रहे जेएमएम के काशीनाथ मुर्मू के पास संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं है. चुंचुड़ा से चुनाव लड़ रहे निर्दल उम्मीदवार देवकांत सिकदर 200 रुपये, बालागढ़ से भाकपा (माले) उम्मीदवार गौतम मंडल 600 रुपये एवं हरिपाल से चुनाव लड़ रहे झारखंड देशम पार्टी के उम्मीदवार सुकुमार मंडी केवल 700 रुपये के मालिक हैं.