13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव: पूर्णेंदु, चंद्रिमा, ब्रात्य, ज्योतिप्रिय सहित कई मंत्रियों की किस्मत इवीएम में कैद, 49 सीटों पर हुआ मतदान

कोलकाता. हावड़ा और नॉर्थ 24 परगना जिले की 49 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में पूर्णेंदु बसु, चंद्रिमा भट्टाचार्य, ब्रात्य बसु, ज्योतिप्रिय मलिक और अरूप राय जैसे तृणमूल के कई मंत्रियों समेेत कुल 345 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने मतदान कर इवीएम में दर्ज करा दिया. इनके अलावा तृणमूल के टिकट से […]

कोलकाता. हावड़ा और नॉर्थ 24 परगना जिले की 49 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में पूर्णेंदु बसु, चंद्रिमा भट्टाचार्य, ब्रात्य बसु, ज्योतिप्रिय मलिक और अरूप राय जैसे तृणमूल के कई मंत्रियों समेेत कुल 345 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने मतदान कर इवीएम में दर्ज करा दिया.

इनके अलावा तृणमूल के टिकट से बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की बेटी वैशाली और राज्य की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान लक्ष्मी रतन शुक्ला, अभिनेत्री रूपा गांगुली, फुटबॉलर दीपेंदु विश्वास, विधाननगर निगम के मेयर सब्यसाची दत्ता, भाटपाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन अर्जुन सिंह, भाजपा के निवर्तमान विधायक शमिक भट्टाचार्य एवं विधाननगर के मेयर सब्यसाची दत्ता के भी भाग्य का फैसला हो गया. इस चरण में 40 महिला उम्मीदवार भी हैं. मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से पहले ही मतदाता कतारों में खड़े देखे गये. महिला मतदाताओं में मताधिकार को लेकर ज्यादा उत्साह रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें