27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव: चौथे चरण में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम

अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच सोमवार को विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 49 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर 24 परगना की 33 और हावड़ा की 16 सीटों पर वोट डाले जायेंगे. 40 महिलाओं सहित 345 उम्मीदवार मैदान में हैं. सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा. तीसरे चरण के चुनाव में हुई हिंसा […]

अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच सोमवार को विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 49 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर 24 परगना की 33 और हावड़ा की 16 सीटों पर वोट डाले जायेंगे. 40 महिलाओं सहित 345 उम्मीदवार मैदान में हैं. सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा. तीसरे चरण के चुनाव में हुई हिंसा को देखते हुए चौथे चरण में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं. 90 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के िलए तैनात रहेंगे. चुनाव वाली जगहों पर धारा 144 लागू कर दी गयी है. इस चरण के चुनाव में मदन मित्रा, असीम दासगुप्ता, रूपा गांगुली समेत कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा.
कोलकाता: हिंसा रोकने के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच राज्य विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला होगा. उत्तर 24 परगना और हावड़ा जिले की 49 सीटों पर 1 . 08 करोड़ मतदाता 12500 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डालेंगे. इस चरण में 345 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें तृणमूल कांग्रेस के कई मंत्री जैसे अमित मित्रा, पूर्णेंदू बसु, चंद्रिमा भट्टाचार्य, ब्रत्य बसु, ज्योतिप्रिय मलिक और अरुप राय शामिल हैं. इनमें से 40 महिला उम्मीदवार हैं.
तीसरे चरण के चुनाव में हिंसा की खबर के बाद चुनाव आयोग ने इस चरण में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किये हैं. तीसरे चरण में माकपा के एक कार्यकर्ता की मौत हो गयी थी. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 90 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं जिनमें केंद्रीय सुरक्षा बल भी शामिल हैं.

इस चुनाव में पहली बार रात्रि के समय गश्ती और नदियों में भी गश्ती हो रही है. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि महानगर के साल्ट लेक इलाके में विशेष ध्यान दिया जा रहा है. केंद्रीय बल में 672 कंपनियां शामिल हैं जिनकी सहायता 22 हजार पुलिस करेगी. हर जिले में एक पुलिस निरीक्षक तैनात करने के अलावा दो को उत्तर 24 परगना जिले और एक अन्य को हावड़ा में तैनात किया गया है. सबकी निगाहें राज्य के पूर्व परिवहन और खेल मंत्री मदन मित्रा पर होगी जो उतर 24 परगना जिले के कमरहटी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मदन मित्रा को सीबीआइ ने दिसंबर 2014 में कई करोड़ के सारधा चिटफंड घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था और वह अलीपुर जेल में बंद हैं. पहली बार पश्चिम बंगाल में हाईप्रोफाइल उम्मीदवार जेल से चुनाव लड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें