Advertisement
चुनावी दावंपेंच 2016 : प्रदर्शन से चौंकायेगी भाजपा : शाहनवाज
िवशेषज्ञों व मीडिया के आकलन होंगे फेल : शाहनवाज कोलकाता : बंगाल के इस विधानसभा चुनाव में सत्तापक्ष तृणमूल कांग्रेस ही नहीं कांग्रेस व माकपा भी डरी हुई है. तीनों पार्टियों के निशाने पर भाजपा आ गयी है. यही कारण है कि चुनाव में जितने भी राजनीतिक हमले हो रहे हैं, उनमें से 70 प्रतिशत […]
िवशेषज्ञों व मीडिया के आकलन होंगे फेल : शाहनवाज
कोलकाता : बंगाल के इस विधानसभा चुनाव में सत्तापक्ष तृणमूल कांग्रेस ही नहीं कांग्रेस व माकपा भी डरी हुई है. तीनों पार्टियों के निशाने पर भाजपा आ गयी है. यही कारण है कि चुनाव में जितने भी राजनीतिक हमले हो रहे हैं, उनमें से 70 प्रतिशत हमले भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे हैं. तृणमूल सरकार को अहसास हो गया है कि उसकी जमीन खिसक चुकी है.
बंगाल की जनता ने भाजपा को मौका देने का मन बना लिया है. ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहीं. उन्होंने कहा कि पिछले चार चरणों के चुनाव के बाद जिस तरह से जनता का उत्साह देखने को मिला है, उससे मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि राजनीतिक पंडितों और मीडिया के आकलन को धत्ता देते हुए भाजपा सभी को चौंकायेगी. बंगाल में भाजपा इस बार बड़ा उल्टफेर करनेवाली है.
ख्वाब देख रहे नीतीश कुमार
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जो नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव में पूरी सीटों पर चुनाव भी नहीं लड़े, जो एक क्षेत्रीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, वह दिन में हसीन ख्वाब देख रहे हैं. वह भाजपा मुक्त, संघ मुक्त भारत की कल्पना करते हैं. लेकिन मेरा मानना है कि नीतीश कुमार का सपना को उस मुंगेरीलाल की लाल की तरह है, जो कभी पूरा नहीं होता. श्री हुसैन ने कहा कि 17 साल तक भाजपा का दामन पकड़कर वह भाजपा युक्त रहे और अब भाजपा मुक्त की बात करते हैं.
आयोग से सूचनाएं हो रहीं लीक
राज्य विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा कई सराहनीय कदम भी उठाये गये हैं. लेकिन जब राज्य चुनाव आयोग के भीतर ही भेदिया बैठा हो, तो साफ-सुथरे चुनाव की कल्पना भी नहीं की जा सकती. राज्य चुनाव आयोग पर उक्त आरोप लगाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय में ओएसडी-डीडीओ पद पर नियुक्त सोमो विश्वास तृणमूल द्वारा समर्थित राज्य कर्मचारी फेडरेशन के कनवेनर हैं.
श्री हुसैन ने विश्वास पर सूचनाओं को लीक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस संबंध में भाजपा द्वारा केंद्रीय चुनाव आयोग दिल्ली को शिकायत भेजी गयी है. भाजपा ओएसडी-डीडीओ पद पर कार्यरत सोमो विश्वास को तुरंत हटाने की मांग करती है. वह तृणमूल की रैलियों में हिस्सा ले चुके हैं. मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार, वरिष्ठ नेता शिशिर बाजोरिया उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement