कोलकाता. एक समय माकपा का गढ़ माने जानेवाले राजारहाट-न्यूटाउन में इस बार तृणमूल प्रत्याशी व विधाननगर नगर निगम के मेयर सब्यसाची दत्त को कड़ी चुनौती मिल रही है. तृणमूल प्रत्याशी सब्यसाची दत्त दूसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि माकपा और भाजपा ने यहां से नये प्रत्याशी को मैदान में उतारा है.
माकपा ने इस बार नरेंद्रनाथ चटर्जी (बलाई) को जबकि भाजपा ने नुपूर घोष को अपना प्रत्याशी बनाया है. राजारहाट-न्यूटाउन में कुल मतदाताओं की संख्या 2 33573 है, इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 120256 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 113311 है. कुल मतदान केंद्र की संख्या 257 है. माकपा का कहना है कि न्यूटाउन मेगासिटी उनके कार्यकाल के दौरान बना है. गत पांच साल के तृणमूल के कार्यकाल में अंचल में विकास का काम ठप हो गया है. कोई भी नयी आइटी कंपनी न्यूटाउन में नहीं आयी है.
दूसरी ओर, तृणमूल प्रत्याशी सब्यसाची दत्त का कहना है कि अंचल में रास्ता, लाइट और ड्रेनेज को लेकर काफी काम हुआ है.सभी के पास लाइसेंस है. काफी बेरोजगार युवकों को सिंडिकेट के अधीन रोजी-रोटी मिलती है. राजारहाट-न्यूटाउन में 25 अप्रैल को चुनाव होगा. 2011 में विधानसभा चुनाव के दौरान सब्यसाची दत्त ने माकपा के प्रत्याशी तापस चटर्जी को 7747 मतों के अंतर से हराया था. सब्यसाची दत्त को 2011 में 96782 वोट मिले थे, जबकि तापस चटर्जी को 87319 वोट मिले थे.