कोलकाता : सारधा चिटफंड घोटाले के बाद उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर राज्य सरकार ने 29 व 30 अप्रैल को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की घोषणा की है. विधानसभा के इतिहास में यह दूसरा अवसर है, जब विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है.
विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी ने सर्वदलीय बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि इससे पहले दो सितंबर, 1960 को विशेष सत्र बुलाया गया था. उस वक्त मुख्यमंत्री विधानचंद्र राय ने असम से बंगालियों को निकाले जाने पर विशेष सत्र बुलाया था.
अब 29 व 30 अप्रैल को विशेष सत्र बुलाया जायेगा, जिसमें सारधा चिटफंड घोटाले के बाद निवेशकों की रक्षा के लिए विधेयक पेश किया जायेगा. श्री बनर्जी ने कहा कि निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए डिपोजिटर्स इन फाइनांशियल एस्टेबलिशमेंट बिल 2013 को पेश किया जायेगा.
* चिटफंड मामले में 29 व 30 अप्रैल को विधानसभा का विशेष सत्र
* इससे पहले 1960 में बुलाया गया था विधानसभा का विशेष सत्र
* निवेशकों की रक्षा के लिए विधेयक होगा पेश