कोलकाता. राज्य फिर से लू की चपेट में आ गया है. मंगलवार से मौसम ने दोबारा अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया. पूरा दक्षिण बंगाल झुलसने लगा है. अलीपुर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बांकुड़ा में उच्चतम तापमान 44.9 डिग्री सेलसियस तक पहुंच गया. मौसम से इस बदले मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के गांगेय इलाके समेत पुरुलिया, बांकुड़ा, वीरभूम, बर्दवान व पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में बुधवार से गरमी में आैर इजाफे की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग ने इन इलाकों में गुरुवार आैर शुक्रवार को स्थिति आैर भी बदतर होने की आशंका जतायी है. मंगलवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान बांकुड़ा में 44.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि आसनसोल में पारा 43.3 डिग्री तक जा पहुंचा था. वीरभूम जिले में अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री रहा.
जिलों के मुकाबले महानगर की हालत थोड़ी बेहतर थी. यहां तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस ही रहा, पर हवा में अत्यधिक नमी ने लोगों को हलकान कर डाला. हालांकि मौसम विभाग ने राज्य के उप-हिमालयी इलाकों जैसे दार्जिलिंग, कुचबिहार व जलपाईगुड़ी जिलों में मौसम के बेहतर रहने एवं कुछ स्थानों पर बारिश तक हाेने पूर्वानुमान जताया है.