कोलकाता. जोड़ासांको विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार अविनाश कुमार अग्रवाल पर फोरम फॉर आरटीआइ एक्ट एंड एंटी करप्शन की अध्यक्ष व तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी स्मिता बक्शी की अधिवक्ता नाजिया इलाही खान ने गंभीर आरोप लगाये हैं. सुश्री खान ने कहा कि अविनाश कुमार अग्रवाल, जो जनता की भलाई और विकास कार्यों का वादा कर रहे हैं, वह बैंक के करोड़ों रुपये डकार चुके हैं और उनके एवं उनके परिवार के नाम पर बैंक ने बहुत पहले 17 करोड़ रुपये का डिफाल्टर होने का नोटिस जारी किया था, इसके बावजूद वह ना जाने कैसे जनता से वोट मांग रहे हैं.
विभिन्न मीडया के संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अल्पसंख्यक मतदाताओं की संख्या अधिक है और इस जोड़ासांको विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक मतदाता निर्णायक की भूमिका निभायेंगे. उन्होंने दावा किया कि इस इलाके में भारतीय जनता पार्टी का भी कोई विशेष जनाधार नहीं है.
राजद प्रत्याशी ने बताया साजिश
आरोपों के संबंध में राजद प्रत्याशी अविनाश कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह हमारे व्यवसाय से जुड़ा मामला है और इसे कंपनी के पार्टनर देखते हैं. अब ऐसा कोई मामला नहीं है. एक साजिश के तहत उनके खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद वह इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.