19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहिम: प्रभात खबर के जागरूकता अभियान में मतदाताओं ने रखे अपने विचार, कहा युवाओं की भागीदारी से होगा विकास

कोलकाता. राज्य में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चालू है. सत्ताधारी दल अपने कार्यों के आधार पर वोट की अपील कर रहा है. दूसरी ओर विपक्षी दल उसकी खामियां उजागर कर मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं. इसके लिए सभी दलों ने घोषणापत्र भी जारी किये हैं, जिनमें विकास व सुधार के तमाम वादे शामिल हैं. […]

कोलकाता. राज्य में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चालू है. सत्ताधारी दल अपने कार्यों के आधार पर वोट की अपील कर रहा है. दूसरी ओर विपक्षी दल उसकी खामियां उजागर कर मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं. इसके लिए सभी दलों ने घोषणापत्र भी जारी किये हैं, जिनमें विकास व सुधार के तमाम वादे शामिल हैं. प्रभात खबर की मुहिम ‘लोकतंत्र की बढ़ायें शान, आप जरूर करें मतदान’ के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए टालीगंज तथा हेस्टिंग में अभियान चलाया गया. इस दौरान मतदाताओं ने अपने विचार प्रकट किये. प्रस्तुत है उनके विचार.
भोला देवनाथ का कहना है कि उनके इलाके में पानी की समस्या है. जनप्रतिनिधियों ने चुनाव के समय जो वादे किये थे, वे अधूरे हैं. सबसे पहले जनता के लिए बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराना जरूरी है.
गौतम भट्टाचार्य का कहना है कि इलाके में विकास तो हुआ है, लेकिन लोगों को रोजगार के साधनों में कोई विकास नहीं हुआ. खासकर युवा वर्ग बेरोजगारी से त्रस्त है. इस संबंध में जनप्रतिनिधियों को ध्यान देना चाहिए.
अर्नव सरकार मानते हैं कि युवा वर्ग का राजनीति में प्रतिनिधित्व होना जरूरी है. चुनाव आयोग को न्यूनतम सीमा के साथ अधिकतम सीमा भी तय करनी चाहिए. तभी मतदान का प्रयोग सार्थक होगा.
भोला धानुक का कहना है कि चुनाव आयोग को युवाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाना चाहिए. युवा वर्ग में जो ऊर्जा होती है, वह उम्रदराज लोगों में नहीं होती है.
मनीषित पाल व शुभोजित महापात्र भी युवाओं की भागीदारी के पक्ष में हैं. इसके साथ ही वे महिलाओं के भी इस क्षेत्र में आने के पक्ष में हैं. क्योंकि महिलाओं में संवेदनशीलता अधिक होती है.
मुन्ना मंडल व किशन मंडल का कहना है कि चुनाव आयोग की सक्रियता सराहनीय है. जिस तरह से प्रशासन की लापरवाही को आयोग गंभीरता से ले रहा है, उससे लोगों का विश्वास आयोग के प्रति बढ़ा है.
टिंकू दास, शुभेंदु भट्टाचार्य व सुजय चक्रवर्ती की राय है कि मतदाताओं को मतदान के अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. खासकर युवा वर्ग जिस तरह से सोशल मीडिया पर सक्रिय रहता है, उसी तरह से उसे चुनाव में भी सक्रिय रहना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें