* शाहनवाज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से चलाते थे कंपनी
मुख्य निदेशक फरार
कोलकाता : दमदम थाना की पुलिस ने पूर्व सिंथी इलाके से चिट फंड चलाने के आरोप में गुरुवार रात उक्त संस्था के एक महिला निदेशक और उसके दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया. निदेशक का नाम अनिता साहा और कर्मचारियों के नाम दीपंकर मंडल और पलाश दास बताये गये हैं.
इन तीनों को शुक्रवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने तीनों को सात दिन के पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया. इस संबंध में बेलघरिया के एडीसी विश्वजीत घोष ने बताया कि ये सभी पूर्व सिंथी इलाके में शाहनवाज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से चिट फंड खोल कर मनी मार्केटिंग का काम करते थे.
रुपया बढ़ाने का प्रलोभन दिखा कर काफी लोगों से रुपये लिया था. इनमें एक निवेशक प्रशांत मंडल ने दमदम थाना में शिकायत दर्ज की थी कि उसने उक्त संस्था में 1.20 लाख रुपये निवेश किया था. मियाद खत्म होने के बावजूद संस्था उनकी रकम वापस नहीं कर रही है.
प्रशांत पूर्व सिंथी इलाके का रहनेवाला है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभियान चला कर एक महिला निदेशक और उसके दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया. इन तीनों से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है. मुख्य निदेशक केना राम नस्कर फरार है.