कोलकाता: 15 सितंबर को शॉर्ट स्ट्रीट में हुए हमले के लिए इलाके में बदमाशों की सप्लाई करने के आरोप में कोलकाता पुलिस के एआरएस (एंटी राउडी स्क्वाड) की टीम ने मोहम्मद रफीक उर्फ चाचा (28) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. गुप्त जानकारी के आधार पर मंगलवार सुबह उत्तर 24 परगना के कमरहट्टी से उसे गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक 9 एमएम का पिस्तौल व चार राउंड कारतूस पुलिस को मिले हैं.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि इस घटना में पहले से गिरफ्तार वकील रियाज से साथ उसका बेहतर संबंध था. वारदात के दिन बदमाशों की सप्लाई करने के अलावा वह खुद भी वह यहां मौजूद था. इस मामले में गिरफ्तार मोहम्मद उष्मान व रियाज से पूछताछ में रफीक के नाम का खुलासा हुआ. उसके बाद पुलिस को इस मामले में रफीक के खिलाफ सबूत भी हाथ लगे, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
इस मामले में उससे पूछताछ में आगे और गिरफ्तारियां होगी इसका दावा भी उन्होंने किया. उल्लेखनीय है कि 15 सितंबर को पार्क स्ट्रीट के 9ए शॉर्ट स्ट्रीट में कब्जा करने के लिए 16 की संख्या में हमलावर वहां जबरन घुसे थे. इस घटना में लोगों से मारपीट व एक रिवाल्वर चुराने की शिकायत वहां की शिक्षिका ममता अग्रवाल ने शेक्सपीयर सरनी थाने में दर्ज करायी थी.