12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के लिए बनी नयी यूनिट

कोलकाता: महानगर में बच्चों से संबंधित अपराध जैसे छेड़खानी, चोरी, यौन संबंध व दुष्कर्म के बढ़ते मामलों पर गंभीरता से विचार करते हुए लाल बाजार के गुप्तचर विभाग में एक नयी शाखा खोली गयी है. सभी थानों में बच्चों से संबंधित बढ़ते मामलों पर गौर करते हुए इस शाखा को खोला गया है. इस मामले […]

कोलकाता: महानगर में बच्चों से संबंधित अपराध जैसे छेड़खानी, चोरी, यौन संबंध व दुष्कर्म के बढ़ते मामलों पर गंभीरता से विचार करते हुए लाल बाजार के गुप्तचर विभाग में एक नयी शाखा खोली गयी है. सभी थानों में बच्चों से संबंधित बढ़ते मामलों पर गौर करते हुए इस शाखा को खोला गया है.

इस मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि नये शाखा का नाम स्पेशल जुबेनाइल पुलिस यूनिट (एसजेडपीयू) रखा गया है. इस शाखा में एक महिला एसी, एक ओसी व एक ऐओसी के अलावा दो पुरुष सब इंस्पेक्टर की तैनाती की गयी है. भविष्य में इसकी संख्या में बढ़ोत्तरी की जायेगी. लाल बाजार के डीडी बिल्डिंग में इस शाखा को खोला गया है.

उन्होंने कहा कि महानगर में बच्चों से संबंधित मामलों को अब तक लाल बाजार की वुमेन ग्रिवेन्स सेल देखा करती थी, लेकिन इस शाखा के खुल जाने से बच्चों से संबंधित लंबित पड़े मामले को जल्द सुलझा लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि महानगर में बच्चों के साथ विभिन्न तरह से होने वाले अपराध के अलावा कई अपराध के सिलसिले में गिरफ्तार बच्चे जैसे दोनों ही मामलों की यह शाखा जांच करेगी. उन्होंने कहा कि सभी 65 थानों में बच्चों से संबंधित अपराध के लिए एक चाइल्ड वेलफेयर ऑफिसर की तैनात है. इन थानों के लिए यह एक मात्र नोडल यूनिट कारगर होगा. इसके चालू हो जाने से जल्द ही कई अनसुलङो मामले सुलझ जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें