23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविवार का भरपूर उपयोग किया चौरंगी के प्रत्याशियों ने

कांग्रेस का ना कोई सिद्धांत ना कोई नीति : जेटली कोलकाता. कांग्रेस पार्टी से किसी प्रकार की अपेक्षा नहीं की जा सकती, क्योंकि आज कांग्रेस की ना कोई नीति है और ना कोई सिद्धांत है, क्योंकि यह पार्टी समय और परिस्थिति के अनुसार अपने नीतियों और सिद्धांतों में परिवर्तन करती रहती है. उक्त आरोप भारतीय […]

कांग्रेस का ना कोई सिद्धांत ना कोई नीति : जेटली
कोलकाता. कांग्रेस पार्टी से किसी प्रकार की अपेक्षा नहीं की जा सकती, क्योंकि आज कांग्रेस की ना कोई नीति है और ना कोई सिद्धांत है, क्योंकि यह पार्टी समय और परिस्थिति के अनुसार अपने नीतियों और सिद्धांतों में परिवर्तन करती रहती है. उक्त आरोप भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लगाया. कोलकाता के चौरंगी विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति ऐसी है कि आज वह कुछ सीटों के लिए दूसरों के पीठ पर सवार हो जा रही है.

हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने नीतीश और लालू के साथ समझौता किया, तमिलनाडु में डीएमके के साथ और अब बंगाल में माकपा के साथ समझौता किया. कुल मिला कर हम कह सकते हैं कि कांग्रेस पार्टी में आज गंभीर राजनीति नहीं बची. चौरंगी विधानसभा के नींबू तल्ला मैदान में भाजपा उम्मीदवार रितेश तिवारी के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 34 सालों के शासन में सीपीएम ने बंगाल को खोखला कर के रख दिया है. इस दौरान उन्होंने आम जनता से आग्रह किया की वह भाजपा को जिताने के लिए वोट करे.

श्री जेटली ने कहा कि 34 वर्ष का समय एक युग होता है, इसमें किसी भी राज्य की तकदीर बदली जा सकती है, एक राज्य का पुनरनिर्माण भी किया जा सकता है, लेकिन अर्थव्यवस्था की दृष्टि से उस दौरान किसी प्रकार की असरदार सरकारी नीतियां नहीं बनीं. फलस्वरूप यहां उद्योग बंद हो गये. कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपप्रभारी सिद्धार्थनाथ सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार, जिला अध्यक्ष दिनेश पांडेय, महामंत्री राजेश राय उपस्थित रहे.

सोमेन ने राजभवन इलाके में समर्थन मांगा
कोलकाता. चौरंगी विधानसभा क्षेत्र से वाममोरचा समर्थित कांग्रेस के उम्मीदवार व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोमेन मित्रा के समर्थन में रविवार को चौरंगी इलाके में शाम को जुलूस निकाला गया.
जुलूस राजभवन के सामने टेलीफोन भवन के पास से रवाना होकर जीपीओ, बैंकशाल कोर्ट, हेयर स्ट्रीट, चर्च लेन, किरण शंकर राय रोड, स्ट्रांड रोड, इडेन गार्डेन क्वार्टर, ओल्ड कोर्ट हाउस स्ट्रीट, काउंसिल स्ट्रीट तथा फैंसी लेन से राज‍भवन क्वार्टर होते हुए राजभवन के पास पहुंच कर समाप्त हुआ.
इस दौरान श्री मित्रा ने इलाके के लोगों के साथ मुलाकात की तथा उनसे अपने पक्ष में वोट मांगा. स्थानीय लोगों ने श्री मित्रा का जोरदार ढंग से स्वागत किया.
स्वागत करनेवालों में नथुनी सिंह, विजय बहादुर सिंह, गोपी राम, छोटू सिंह, सतीश उपाध्याय, दिनेश गुप्ता, कमलेश वर्मा, दमोदर तिवारी, शकील अहमद, दशरथ साव, रामप्रवेश साव, संजय साव, श्यामधर पांडेय आदि शामिल थे. स्थानीय लोगों ने श्री मित्रा का फूलों से स्वागत किया.
इस अवसर पर माकपा के महाराणा प्रसाद सिंह, गुड्डू सिंह, फॉरवर्ड ब्लॉक से भोला प्रसाद सोनकर, अखिलेश सिंह, विनोद सोनकर, रवि सोनकर, बबलू सोनकर, कार्तिक राय, उपेंद्र चौधरी, कांग्रेस के घनश्याम मिश्रा, अनिल खरवार, रवींद्र तिवारी, संजय पाठक, सुनील सिंह, अारजेडी के श्याम कुमार सोनकर सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इस अवसर पर श्री मित्रा ने हेयर स्ट्रीट जगन्नाथ मंदिर व हाइकोर्ट स्थित ठाकुर बाड़ी में जाकर प्रार्थना की और जीत का आशीर्वाद मांगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें