19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 विस क्षेत्रों पर उलटफेर कर सकता है सोशल मीडिया

निष्पक्ष मतदान के लिए आयोग उठाये कदम प्रभात खबर की अनोखी पहल ‘लोकतंत्र की बढ़ायें शान, आप जरूर करें मतदान’ के तहत दमदम कैंट अंचल में दूसरे दिन बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने विचार व्यक्त किये. प्रभात खबर ने गुरुवार को दमदम कैंट के जेएन तिवारी रोड और आरबीसी रोड एक्सटेंशन के मतदाताओं से […]

निष्पक्ष मतदान के लिए आयोग उठाये कदम
प्रभात खबर की अनोखी पहल ‘लोकतंत्र की बढ़ायें शान, आप जरूर करें मतदान’ के तहत दमदम कैंट अंचल में दूसरे दिन बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने विचार व्यक्त किये. प्रभात खबर ने गुरुवार को दमदम कैंट के जेएन तिवारी रोड और आरबीसी रोड एक्सटेंशन के मतदाताओं से बात की. मतदाताओं ने निष्पक्ष व शंतिपूर्ण ढंग से चुनाव पूरा कराने की मांग की. चुनाव में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि राज्य विकास के मामले में देश के अन्य राज्यों से पिछड़ रहा है. एक अच्छी सरकार ही राज्य में विकास ला सकती है.
अजीत साव : शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए हर बूथ पर पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए. अंचल में विकास के काफी काम हुए हैं, लेकिन ड्रेनेज व्यवस्था में अभी और सुधार लाने की आवश्यकता है.
गोपाल बोस : चुनाव में खड़े होनेवाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षिणक योग्यता अनिवार्य होनी चाहिए. चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधि को हर व्यक्ति की समस्या सुननी चाहिए. अच्छे संपर्क से ही इलाके का विकास हो सकता है.
गौरव दास : चुनाव के पहले विभिन्न राजनीतिक पार्टिंयां लोगों को अपने पक्ष में लुभाने के लिए चुनावी घोषणाएं करती हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वे भूल जाती हैं. ऐसी पार्टियों को शिक्षा मिलनी चाहिए.
नवीन चंद्र : लोकतंत्र में मतदान काफी जरूरी है. बगैर मतदान के योग्य उम्मीदवार का चयन संभव नहीं है.शेखर यादव : चुनाव के दौरान गड़बड़ी और हिंसा को रोकने के लिए चुनाव आयोग को कड़ाई बरतनी चाहिए, ताकि लोग स्वतंत्र तरीके से अपना वोट डाल सकें. इलाके में ड्रेनेज की समस्या है.
शंकर चौबे : बेरोजगारी समाज की सबसे बड़ी चुनौती है. इसे दूर करने के लिए काल-कारखाने और उद्योग की आवश्यकता है.
प्रमोद मिश्रा : उम्मीदवारों को ईमानदार होने के साथ-साथ उनके पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. मतदान केंद्र के दो सौ मीटर के अंदर राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की इंट्री पर पाबंदी होनी चाहिए. दमदम नगरपालिका अस्पताल में चिकित्सा सेवा को बेहतर करने की जरूरत है.
माया दास : चुनावी घोषणाएं सिर्फ मतदाताओं को लुभाने के लिए की जाती हैं. चुनाव जीतने के बाद राजनीतिक पार्टियां वादे भूल जाती हैं.
राजेंद्र प्रसाद महतो : अन्य राज्यों के मुकाबले पश्चिम बंगाल काफी पिछड़ा हुआ है. राज्य में अापराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं.
जय प्रकाश गुप्ता : सभी को मतदान करने की इच्छा होती है, लेकिन मन मुताबिक वोट नहीं दे पाने की वजह से कई लोग मतदान केंद्र पर नहीं जाना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें