Advertisement
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : 31 सीटों के लिए मतदान कल, प्रचार थमा
कोलकाता/गुवाहाटी : राज्य में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के दूसरे हिस्से के तहत सोमवार को तीन जिलों की 31 सीटों पर वोट डाले जायेंगे. इसके लिए शनिवार को इन सीटों के िलए चुनाव प्रचार थम गया. चुनाव आयोग ने कहा है िक मतदान की सभी तैयारिया पूरी कर ली गयी हैं. 11 अप्रैल को […]
कोलकाता/गुवाहाटी : राज्य में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के दूसरे हिस्से के तहत सोमवार को तीन जिलों की 31 सीटों पर वोट डाले जायेंगे. इसके लिए शनिवार को इन सीटों के िलए चुनाव प्रचार थम गया. चुनाव आयोग ने कहा है िक मतदान की सभी तैयारिया पूरी कर ली गयी हैं.
11 अप्रैल को राज्य की तीन जिलों पश्चिमी मेदिनीपुर, बांकुड़ा एवं बर्दवान की 31 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में कुल 163 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 21 महिलाएं शामिल हैं.
कहां होगा मतदान: पश्चिम मेदिनीपुर की दांतन, केशियारी (एसटी), खड़गपुर सदर, नारायणगढ़, सबंग, पिंगला, खड़गपुर, देबरा, दासपुर, घाटाल (एससी), चंद्रकोना (एससी), गड़बेता और केशपुर (एससी), बांकुड़ा की सालतोड़ा (एससी), छातना, बांकुड़ा, बारजोरा, ओंदा, विष्णुपुर, कतुलपुर (एससी), इंदस (एससी), सोनामुखी (एससी) और बर्दवान की पांडवेश्वर, दुर्गापुर पूर्व, दुर्गापुर पश्चिम, रानीगंज, जामूरिया, आसनसोल दक्षिण, आसनसोल उत्तर, कुलटी और बाराबनी में सोमवार को वोट डाले जायेंगे.
इस चरण के चुनाव के िलए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नियमित तौर पर प्रचार कर रही थीं. भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली.
विपक्षी दलों ने सारधा घोटाले के अलावा हाल ही में सामने आये नारद स्टिंग कांड को लेकर भी तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में दोनों चरणों में भाजपा-अगप-बीपीएफ के मोरचे के लिए चुनाव प्रचार किया. कांगेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पार्टी का प्रचार किया. इस चरण में घुसपैठ का मुद्दा हावी रहा. निचली एवं मध्य असम के इलाके में कई विधानसभा क्षेत्रों में अल्पसंख्यक आबादी अच्छी खासी है.
भाजपा ने भारत-बांग्लादेश सीमा को पूरी तरह सील करके घुसपैठ पर लगाम लगाने का वादा किया और कांग्रेस ने दलील दी कि असम में कोई बांग्लादेशी नहीं है और तरुण गोगोई सरकार ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को अपडेट करने के लिए कदम उठाया ताकि इस मुद्दे का समाधान हो सके.
कांग्रेस और भाजपा ने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के मुद्दे लेकर एक दूसरे पर निशाना साधा. असम विधानसभा के दूसरे चरण में कुल 1,04,35,271 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. कुल 525 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 477 पुरुष और 48 महिलाएं हैं.
असम में दूसरे चरण के चुनाव के प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस के रकीबुल हसन, चंदन सरकार एवं नजरुल इसलाम, अगप के पूर्व प्रमुख प्रफुल्ल महंत, एआइयूडीएफ के प्रमुख एवं डुबरी से सांसद बदरुद्दीन अजमल तथा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हेमंत विश्व शर्मा शामिल हैं.
इस चरण में कांग्रेस 57, एआइयूडीएफ 47, भाजपा 35 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बोडो पीपुल्स फं्रट 10 और असम गण परिषद (अगप) 19 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. माकपा ने नौ और भाकपा ने पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement