कोलकाता: केंद्र व राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मिल कर यहां के अस्पतालों में दी जानेवाली परिसेवाओं का विकास करने की योजना बनायी है. केंद्र सरकार ने यहां के तीन अस्पतालों के विकास के लिए 450 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है.
यह जानकारी सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नवी आजाद ने महानगर में स्थित चित्तरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में नये डुअल-एनर्जी लिनियर एसिलिरेटर के उदघाटन समारोह में दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने यहां के तीन राज्य सरकार द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज का पुनर्विकास किया जायेगा, जिस पर करीब 450 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके साथ ही बंगाल में चार नये मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इसके लिए सिर्फ स्थान का चयन करना बाकी है. पहला, सीएनसीआइ का विस्तारीकरण किया जायेगा. दूसरा, राजरहाट में चित्तरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के दूसरे कैंपस का निर्माण किया जायेगा. इसके साथ ही हुगली जिले में इंस्टीट्यूट के सैटेलाइट सेंटर का निर्माण किया जायेगा. राज्य के तीन विभिन्न क्षेत्रों में तीन-तीन कैंसर इंस्टीट्यूट बनाये जायेंगे.
रायगंज में बनेगा एम्स
राज्य में दिल्ली की भांति एम्स हॉस्पिटल की स्थापना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नवी आजाद ने एक बार फिर नया विवाद पैदा कर दिया है. सोमवार को महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं द्वारा एम्स के संबंध में पूछे गये प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि रायगंज में एम्स हॉस्पिटल की स्थापना की जायेगी. वहां अब तक जमीन नहीं मिली है. जमीन मिलते ही वहां एम्स के स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. गौरतलब है कि काफी लंबे समय से एम्स के स्थापना को लेकर प्रदेश कांग्रेस और यहां की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस में विवाद चल रहा है. कांग्रेस की रायगंज की सांसद अपने क्षेत्र में एम्स की स्थापना करने की मांग कर रही हैं, जबकि राज्य सरकार नदिया जिले के कल्याणी में एम्स बनाना चाहती है.
आजाद ने किया खंडन
जस्टिस अशोक गांगुली मामले में श्री आजाद ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि टू जी स्पेक्ट्रम मामले में उनके फैसले के कारण उन्हें यौन शोषण के आरोप में फंसाया गया है. उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल इस मामले में जो कर सकता था, वह हम लोगों ने किया है.
भूषण के बयान को किया खारिज
श्री आजाद ने कश्मीर मुद्दे पर आम आदमी पार्टी नेता प्रशांत भूषण के बयान को खारिज कर दिया है. साथ ही उन्होंने श्री भूषण को यह परामर्श भी दिया है कि किसी मुद्दे के बारे में उचित जानकारी के बगैर बयान नही देना चाहिए,
रिसर्च से बेहतर होगी चिकित्सीय परिसेवा
राज्य सरकार ने यहां मेडिकल सेवाओं का विकास करने के लिए नये हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज बनाने के साथ नये रिसर्च सेंटर बनाने का भी फैसला किया है. क्योंकि जब तक चिकित्सीय क्षेत्र में रिसर्च नहीं होंगे, तब तक सेवाओं का सही प्रकार से विकास नहीं होगा. रिसर्च से ही यहां की चिकित्सीय सेवा का विकास होगा. ये बातें सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के नये सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग के शिलान्यास समारोह में कहीं. इसके निर्माण पर करीब 120 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें से 75 फीसदी राशि केंद्र व बाकी राज्य सरकार द्वारा खर्च किया जायेगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद की मौजूदगी में मेडिकल कॉलेज में नये ओपीडी बिल्डिंग व प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया. वहीं, केंद्र सरकार द्वारा राजरहाट में चित्तरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट का दूसरा कैंपस बनाने के फैसले के संबंध में उन्होंने कहा कि इससे सिर्फ बंगाल ही नहीं, बल्कि पूर्वी भारत में स्थित राज्यों के लोगों को फायदा होगा. इस इंस्टीट्यूट की स्थापना के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद की जायेगी.