व्यावसायिक रंजिश के कारण की गयी हत्या
हावड़ा : मालीपांचघड़ा स्थित सत्यबाला आइडी अस्पताल परिसर में बीते दिनों कालीपद शी नामक एक युवक का शव पाये जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इनके नाम तरुण बनर्जी, सुनील प्रसाद महतो व राजेश राय हैं. तीनों को बीती रात घुसुड़ी से गिरफ्तार किया गया. रविवार को तीनों को हावड़ा के सीजेएम अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, मृतक की कॉल लिस्ट के आधार पर पुलिस ने पहले तरुण बनर्जी को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद पुलिस ने बाकी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि, मृतक कालीपद शी व घटना का मुख्य आरोपी तरुण बनर्जी एक ही व्यवसाय से जुड़ा था. पिछले कुछ महीनों से कालीपद को व्यवसाय में लाभ व तरुण को नुकसान हो रहा था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तरुण ने उसकी हत्या की साजिश रची. एक जनवरी की रात तरुण ने उसे शराब पीने के बहाने बुलाया. इस दौरान सुनील व राजेश भी शामिल हुए. शराब पीने के बाद कालीपद की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी. दूसरे दिन कालीपद का रक्त रंजित शव अस्पताल परिसर से बरामद हुआ. उसके बदन पर जख्मों के कई निशान पाये गये थे.