कोलकाता: कलकत्ता विश्वविद्यालय में छात्र संगठन चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दिन पुलिस के पहरे में विभागीय अध्यक्ष कॉलेज स्ट्रीट कैंपस आयेंगे. कोलकाता पुलिस के साथ बैठक के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति सुरंजन दास ने यह जानकारी दी.
शुक्रवार को पुलिस के साथ विश्वविद्यालय प्रबंधन की बैठक हुई. बैठक के पूर्व सुरक्षा की मांग पर शिक्षकों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा. सात जनवरी को कलकत्ता विश्वविद्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने का दिन है. इसका दायित्व विभागीय अध्यक्ष के पास ही है.
18 जनवरी को छह कैंपस में मतदान है. पुलिस के साथ बैठक के बाद कई फैसले लिये गये हैं. प्रत्येक कैंपस में रात तक पुलिस सुरक्षा रहेगी. शनिवार से ही विश्वविद्यालय होस्टल में पुलिस की निगरानी रहेगी. शिक्षकों को कैंपस में प्रवेश के समय परिचय पत्र दिखाना होगा तथा बिना सटीक स्टीकर का कोई भी गाड़ी कैंपस में नहीं घुस पायेगा.