कोलकाता: हावड़ा की चंदा गायेन के बाद एक और राज्य के एक और व्यक्ति ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर रविवार की सुबह तिरंगा लहरा दिया. इस कारनामे को अंजाम देनेवाले का नाम उज्ज्वल कुमार दास है, जो उत्तर कोलकाता के श्यामपुकुर थाना के थाना प्रभारी हैं. श्री दास रविवार सुबह लगभग सवा छह बजे माउंट एवरेस्ट पर पहुंचे और वहां तिरंगा लहराया.
ठाकुरपुकुर इलाके के ठाकुरपुकुर बाजार स्थित उनके निवास स्थान पर सुबह 6.35 में आये फोन से जब यह खुशखबरी पहुंची, तो इलाके के साथ-साथ कोलकाता पुलिस में भी खुशी की लहर दौड़ गयी. उनकी पत्नी जाह्न्वी राय ने बताया कि गत पांच दिनों से उनका पति के साथ संपर्क टूट गया था. इसके कारण उन्हें काफी चिंता हो रही थी, लेकिन रविवार सुबह उनके घर आये एक फोन से सारी चिंता खुशियों में बदल गयी. उन्होंने कहा कि वर्ष 1991 में बद्रीनाथ की यात्रा के दौरान उनके पति में पर्वतारोहण का शौक जन्मा था.
उसके बाद से वह भारत की कई चोटियों पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर चुके हैं. श्री दास की बेटी स्पिता राय ने बताया कि वह पांचवीं कक्षा में पढ़ती है. और अब उनके पिता ही उनके आदर्श हैं. अपने क्लास की सारी छात्रओं व शिक्षकों से वह अपने पिता के कारनामें की चर्चा करेगी. उज्जवल गत 31 मार्च को अपने घर से एवरेस्ट फतह के लिये निकले, और शनिवार सुबह हिमालय के आखिरी बेस कैंप से एवरेस्ट की ओर रवाना हुए थे. श्री दास कोलकाता पुलिस के पहले अधिकारी हैं, जो दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने में सफल हुए हैं.
उनकी सफलता पर कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने बताया कि पहली बार जब उन्होंने उज्जवल की इच्छा सुनी, तो पुलिस विभाग की तरफ से उनका हौसला बढ़ाया. आज अपने बढ़े हौसले के कारण ही उन्होंने सफलता पायी है. उन्होंने कोलकाता पुलिस के गौरव को एवरेस्ट की शिखर तक पहुंचाया है. उनके कोलकाता लौटने के बाद इस साहस भरे काम के लिये कोलकाता पुलिस के सभी अधिकारियों की तरफ से उन्हें सम्मानित किया जायेगा.