27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेनिन सरणी व टेंगरा में आग

कोलकाता: महानगर के दो जगहों में गुरुवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. पहली घटना करीब सुबह 9.30 बजे सात नंबर लेनिन सरणी स्थित पांच मंजिली इमारत के बेसमेंट में लगी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि पांच मंजिली मकान के ग्राउंड फ्लोर स्थित बेसमेंट में सुबह 9.30 बजे के करीब धुआं निकलते […]

कोलकाता: महानगर के दो जगहों में गुरुवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. पहली घटना करीब सुबह 9.30 बजे सात नंबर लेनिन सरणी स्थित पांच मंजिली इमारत के बेसमेंट में लगी थी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पांच मंजिली मकान के ग्राउंड फ्लोर स्थित बेसमेंट में सुबह 9.30 बजे के करीब धुआं निकलते देखा गया. जांच में वहां के मीटर बॉक्स से आग लगने का खुलासा हुआ. देखते ही देखते बिजली के तार से अंदर ही अंदर धुआं पूरे इमारत में फैलने से लोग आतंकित हो उठे. इमारत में फंसे लोगों ने बताया कि इस इमारत में कुछ कंपनियों के दफ्तर, गेस्ट हाउस व कुछ आवासीय घर भी है. लेकिन इस इमारत के बाहर निकलने का रास्ता सिर्फ एक है.

जिसके कारण इमारत में पूरी तरह से धुआं भर जाने के कारण लोग भीतर ही फंस गये. अग्निकांड के समय इमारत से कुछ लोग बाहर भागने में कामयाब हुए शेष 10 से 12 फंसे लोग छत में शरण लिए. तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी गयी. कुछ ही देर में कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन विभाग की टीम के अलावा एक के बाद एक दमकल के चार इंजनों के साथ मौके पर पहुंच कर दमकलकर्मी आग बुझाने के साथ फंसे लोगों को इमारत से बचाने में जुट गये. कर्मियों की तत्परता के कारण फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पुलिस के मुताबिक दमघोटू धुएं के कारण पांच लोग बीमार हो गये, सभी को एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया. दोपहर 12 बजे के करीब पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया गया. दमकलकर्मियों ने आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया है. दमकल विभाग की तरफ से मकान मालिक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करने का निर्णय लिया गया है. दूसरी घटना टेंगरा इलाके के जीसी दे रोड में गुरुवार दोपहर को घटी.

यहां आग एक रंग कारखाने में लगी थी. स्थानीय लोगों ने आग की लपटों को देखते ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दिया. तत्काल दमकल के पांच इंजनों के साथ दमकलकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. लोगों के मुताबिक रंग कारखाना होने के कारण कारखाने में ज्वलनशील पदार्थ मौजूद रहता है. लिहाजा आग लगते ही जल्द पूरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया. लेकिन घटना की खबर मिलने के साथ स्थानीय लोगों की मदद से दमकल विभाग के कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारण की जांच की जा रही है. दमकल विभाग की तरफ से प्राथमिक जांच के आधार पर आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया गया है. इस आग में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें