19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी दावंपेंच: राजनाथ सिंह ने तृणमूल सरकार पर साधा निशाना, कहा पांच साल हिला भी नहीं बंगाल

राजनाथ सिंह ने बुधवार को ममता सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पांच साल में राज्य में कोई काम नहीं हुआ है. ममता सरकार हालात में बदलाव लाने में नाकाम रही. उन्होंने कहा कि बंगाल में बांग्लादेश से घुसपैठ भी जारी है. राजनाथ ने बुधवार को पश्चिम मेदिनीपुर के गड़बेता और बांकुड़ा में […]

राजनाथ सिंह ने बुधवार को ममता सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पांच साल में राज्य में कोई काम नहीं हुआ है. ममता सरकार हालात में बदलाव लाने में नाकाम रही. उन्होंने कहा कि बंगाल में बांग्लादेश से घुसपैठ भी जारी है. राजनाथ ने बुधवार को पश्चिम मेदिनीपुर के गड़बेता और बांकुड़ा में भाजपा की चुनावी सभाओं को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अलीपुरद्वार, सिलीगुड़ी और आसनसोल में चुनावी रैली करेंगे.
राज्य की स्थिति में नहीं आया बदलाव
गड़बेता (पश्चिम मेदिनीपुर). केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि बंगाल में सीमा पार से घुसपैठ हो रही है और राज्य सरकार इसे रोकने में ‘नाकाम’ है. उन्होंने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा : बांग्लादेश से घुसपैठ हो रही है और राज्य सरकार इसे रोकने में नाकाम है. बंगाल में भाजपा सत्ता में आयी तो बांग्लादेश से लगी राज्य की सीमा को सील कर दिया जायेगा, ताकि घुसपैठ रोकी जा सके. उन्होंने कहा कि राज्य में पांच साल से तृणमूल कांग्रेस की सरकार है. इसके पहले 34 वर्षों तक वाम मोरचा की सरकार थी, लेकिन पांच वर्षों में राज्य की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. पांच वर्षों के बाद भी राज्य की स्थिति जस की तस है. ऐसी स्थिति में तृणमूल को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है.
गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा जिन राज्यों में सत्ता में है वहां स्थिति में ‘सुधार हुआ है’ और ‘सत्ता में आने पर हम बंगाल में भी स्थिति बदल देंगे.’
राजनाथ सिंह ने बंगाल में भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी प्रशासन की जरूरत बताते हुए कहा कि दिल्ली में राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री द्वारा उठाये गये कदमों से गरीब लाभान्वित हुए हैं. उन्होंने कहा : देश में गरीबों ने अपने बैंक खाते खोले हैं और उन्हें मिलने वाली सब्सिडी सीधे उनके खाते में जा रही है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खड़गपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के गठन का वादा किया था. बंगाल में पहले चरण के चुनाव के दूसरे हिस्से के लिए मतदान 11 अप्रैल को होगा.
राज्य में बम बनाने के कारखानों का विकास हुआ
बांकुड़ा. राजनाथ सिंह ने बांकुड़ा के तामलीबांध मैदान में भाजपा की चुनावी रैली में तृणमूल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में सिर्फ बम बनाने के कारखाने लगे हैं, लेकिन इसे उद्योग नहीं बनने दिया जायेगा. लोकतंत्र में हिंसा के लिये कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल को वर्षों से विकास का इंतजार है. परिवर्तन के नाम पर तृणमूल ने वाम मोरचा को सत्ता से बेदखल किया. लेकिन ममता सरकार के मंत्री, सांसद भ्रष्टाचार में लिप्त हो गये.
राज्य में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें