28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार्य श्री महाश्रमजी का कोलकाता गुरुदर्शन अभियान हुआ गतिमान

कोलकाता: चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति 2017, कोलकाता के निर्देशन में नियमित गुरुदर्शन यात्रा का अभियान एक अप्रैल को गतिमान हुआ. इस अभियान के दौरान हर सप्ताह कोलकाता के श्रावक कार्यकर्ता गुरु चरणों में उपस्थित होंगे तथा कोलकाता श्रावक समाज की अभिवंदना प्रस्तुत करेंगे. इसमें वृहत्तर कोलकाता की स्थानीय संस्थाओं की विशेष रूप से सहभागिता रहेगी. […]

कोलकाता: चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति 2017, कोलकाता के निर्देशन में नियमित गुरुदर्शन यात्रा का अभियान एक अप्रैल को गतिमान हुआ. इस अभियान के दौरान हर सप्ताह कोलकाता के श्रावक कार्यकर्ता गुरु चरणों में उपस्थित होंगे तथा कोलकाता श्रावक समाज की अभिवंदना प्रस्तुत करेंगे. इसमें वृहत्तर कोलकाता की स्थानीय संस्थाओं की विशेष रूप से सहभागिता रहेगी. सर्वप्रथम प्रवास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष कमल दुगड़ के नेतृत्व में विशिष्ट पदाधिकारीगण श्री चरणों में उपस्थित हुए.

तत्पश्चात 1 अप्रैल को साउथ कोलकाता सभा के द्वारा गुरुदर्शन हेतु प्रेषित कार्यकर्ताओं की टीम आचार्य महाश्रमणजी के चरणों में बंगाईगांव में उपस्थित हुई. अध्यक्ष भंवरलाल बैद व मंत्री विजय सिंह चोरड़िया ने उत्साह के साथ इस कार्य में सहभागिता की. यात्रा प्रभारी महावीर दुगड़ व नरेंद्र मणोत ने भाई -बहनों को जाने के लिए तैयार किया.

16 भाई बहनों का समूह गुरु दर्शन के लिए बंगाईगांव की ओर रवाना हुआ तथा 3 अप्रैल को अनंत आस्था के आधार पूज्य गुरुदेव से असीम शक्ति लेकर वापस लौटे. बंगाई गांव में विराजित पूज्य अाचार्य प्रवर ने सवार्थी भाई-बहनों को विशेष समय प्रदान किया तथा अनंत कृपा बरसायी. महावीर दुगड़ ने श्रीचरणों में चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति , कोलकाता की गतिविधियों की जानकारी दी तथा सभी कार्यकर्ताओं का परिचय करवाया. सेवार्थी भाई -बहनों ने एक भक्ति गीत चरणों में प्रस्तुत किया.
मुनिश्री विश्रुत कुमारजी व मुनिश्री कुमारश्रमणजी ने प्रवास व्यवस्था समिति के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए विशेष सुझाव दिये. श्रद्धा से ओत-प्रोत गुरु दर्शन यात्रा का विशेष पड़ाव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ.
इस यात्रा में यात्रा प्रभारी महावीर दुगड़, नरेंद्र मणोत, हमीरमल सेठिया, महावीर बैद, कमल कोचर, बाबूलाल डागा, प्रदीप सिंघी, प्रकाश बैद तथा शोभा दुगड़, विजया मणोत, चंदा सुराणा, सुशीला बरड़िया, सरला सुराणा, बिमला मणोत, सरोज बरड़िया, मंजू कोठारी गुरुचरणों में उपस्थित हुए. उपरोक्त जानकारी प्रवास व्यवस्था समिति की महामंत्री सूरज बरड़िया ने प्रेषित की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें