Advertisement
परिजनों से बिछड़े बच्चे को पुलिस को सौंपा
बिहार के समस्तीपुर का रहनेवाला है बच्चा उसे लेने के लिए आज पहुंचेंगे पिता हावड़ा : परिजनों से बिछड़ कर समस्तीपुर में ट्रेन में सवार हो गये पांच साल के बच्चे आयुष महतो को हावड़ा लाकर एक नेकदिल इंसान ने शनिवार को उसे डानकुनी पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने बच्चे के पिता को फोन […]
बिहार के समस्तीपुर का रहनेवाला है बच्चा
उसे लेने के लिए आज पहुंचेंगे पिता
हावड़ा : परिजनों से बिछड़ कर समस्तीपुर में ट्रेन में सवार हो गये पांच साल के बच्चे आयुष महतो को हावड़ा लाकर एक नेकदिल इंसान ने शनिवार को उसे डानकुनी पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने बच्चे के पिता को फोन पर इसकी जानकारी दी है. रविवार को उसके पिता डानकुनी थाना पहुंचेेंगे. आवश्यक कार्यवाही करने के बाद उन्हें बच्चे को सौंप दिया जायेगा. आयुष समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है.
क्या है घटना
होली में गांव गये पुनिया देव महतो पूर्वांचल एक्सप्रेस से हावड़ा लौट रहे थे. ट्रेन जैसे ही समस्तीपुर स्टेशन पर रुकी, तीन लड़कों ने मिलकर आयुष को बहला-फुसला कर पूर्वांचल एक्सप्रेस में चढ़ा दिया. इसके बाद जैसे ही ट्रेन चली, तीनों लड़के उतर गये. अपने को अकेला पाकर आयुष रोने लगा.
यात्री उसे रोते देख सारा मामला समझ गये. रात होने के कारण बच्चे को किसी ने अकेला नहीं छोड़ा. पुनिया देव महतो भी उन्हीं यात्रियों में शामिल थे. वह उसे लेकर बर्दवान स्टेशन पर उतरे, लेकिन वहां जीआरपी ने इस संबंध में कोई शिकायत लिखने से इनकार कर दिया. पुनिया उस बच्चे को लेकर हावड़ा स्टेशन पहुंचे. कहीं कोई गलत नहीं समझ ले, इसलिए उन्होंने एंटी करप्शन कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल सिंह और महासचिव उमाकांत सिंह से मुलाकात कर उन्हें सारी जानकारी दी. उन्होंने उसे सुकांत मांझी के साथ डानकुनी पुलिस स्टेशन भेज दिया.
डानकुनी थाना के आइसी प्रदीप कुमार दां ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उस बालक से घर का पता पूछ कर विभूतिपुर थाना के अधिकारी को इसकी सूचना दी. विभूतिपुर थाना के अधिकारी ने बताया कि आयुष के अभिभावक ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करायी है.
डानकुनी थाना के एएसआइ रथीन घोष ने बताया कि थाना के आइसी ने विभूतिपुर थाना के अधिकारी को उनके व्हाट्सएप पर बच्चे का फोटो डाल दिया, जिसकी शिनाख्त उसके परिजनों ने कर दी है. आयुष के पिता उमेश महतो रविवार को डानकुनी पहुंचेंगे. इसके बाद आयुष को उन्हें सौंप दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement