19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेखाजोखा: केंद्रीय मंत्री ने तृणमूल सरकार के खिलाफ जारी किया आरोपपत्र, पूछा ममता की सिर्फ पांच उपलब्धियां गिना दें

कोलकाता : भय, भूख और भ्रष्टाचार को बंगाल में फैलानेवाली ममता सरकार पांच वर्षों के अपने शासनकाल में बंगाल को हर क्षेत्र में पीछे ले गयी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में पांच उपलब्धियां भी नहीं गिना सकती हैं. हम उन्हें चुनौती देते हैं कि वह ऐसा कर के दिखाएं. भारतीय […]

कोलकाता : भय, भूख और भ्रष्टाचार को बंगाल में फैलानेवाली ममता सरकार पांच वर्षों के अपने शासनकाल में बंगाल को हर क्षेत्र में पीछे ले गयी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में पांच उपलब्धियां भी नहीं गिना सकती हैं. हम उन्हें चुनौती देते हैं कि वह ऐसा कर के दिखाएं.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तृणमूल सरकार के पिछले पांच वर्षों के कार्यों पर एक आरोपपत्र जारी करते हुए उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि इस किताब में ममता सरकार के कार्यों का लेखा-जोखा है. सारधा से लेकर नारदा तक यह सरकार घपले में फंसी है. शिक्षा के क्षेत्र में कभी बंगाल का उदाहरण दिया जाता था, लेकिन आज यह काफी पिछड़ गया है.

राज्य की लगभग नौ करोड़ जनसंख्या में लगभग 1.5 करोड़ लोग बेरोजगार हैं. चिकित्सा की भी काफी बुरी स्थिति है. भ्रष्टाचार के बारे में तो पूछना ही नहीं, क्योंकि इसमें बंगाल के नेताओं की होड़ मची है. भ्रष्टाचार करने में वे इस कदर तल्लीन हैं कि उन्हें लोगों की जान की भी परवाह नहीं है. श्री नवकवी ने राज्य में बांग्लादेशी घुटपैठ के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि राज्य सरकार घुसपैठियों को इस प्रकार प्रश्रय दे रही है कि उसे देश की सुरक्षा की भी कोई परवाह नहीं है.

फ्लाइओवर हादसे के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग
मालदा. कोलकाता के पोस्ता बाजार में निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के गिरने को लेकर केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने तृणमूल सरकार को ही दोषी ठहराया है. मालदा से होकर झारखंड जाते समय उन्होने इसको लेकर तृणमूल सरकार पर करारा हमला बोला. उन्होंने साफ कहा कि पुल गिरने के मामले में दोषियों को क्षमा नहीं मिलनी चाहिए़. घटना की पूरी सच्चाई तृणमूल सरकार को सामने लानी होगी. पुल गिरने से कई लोगों की मौत हो गयी है और कइ घायल है. हमलोग मौत को लेकर राजनीति नहीं करते हैं. इस घटना में जितने भी लोग मरे हैं,उनके परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक वाम मोरचा सरकार ने इस पुल के निर्माण को मंजूरी दी थी़ राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद तृणमूल सरकार ने अपने लोगों के हाथों में निर्माण कार्य सौंपा था. इसी वजह से माकपा व तृणमूल को जवाब देना होगा कि इतनी सारी मौतों की जिम्मेदारी किसकी है. इसके दोषी बचना नहीं चाहिए़
बड़ाबाजार में फ्लाइओवर गिरने के लिए तृणमूल दोषी : बाबुल सुप्रियो
बांकुड़ा. केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय ने कहा कि केंद्र सरकार के स्तर से मिल रही राशि को राज्य सरकार क्लबों को दान देने एवं विभिन्न उत्सवों में खर्च कर रही है. उन्होंने शुक्रवार को बांकुड़ा जिले के रानीबांध एवं तालडांगरा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. श्री सुप्रिय ने कहा कि राज्य में 34 वर्षो के वामपंथी शासन के बाद राजकन्या के रुप में ममता दीदी मिली थी. राज्य सरकार ने सब दुख हरने की बात कही थी. किंतु असल में वे अपने परिवार एवं नेताओं के हित साधन में जुटी है. हवाई चप्पल पहन कर विदेश में घुमती है एवं दीदी के भाई हवाई चप्पल को सिर पर रखकर घुम रहे है. कोलकाता में फ्लाई ओवर तृणमूल नेताओं के कारण गिरा. तृणमूल नेता अपने भतीजे से कार्य करा रहे थे. अगर यही फ्लाई ओवर तैयार हो जाता तो दीदी उसका उद्घाटन कर देती. आम उत्सव, माटी उत्सव, दीदी उत्सव, भाई उत्सव इत्यादि के नाम पर केंद्र सरकार की राशि खर्च की जा रही है. 34 वर्षो में जो काम सीपीएम ने नहीं किया, वह काम तृकां ने पांच वर्षो में कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो देश को दिवालिया कर दिया है. उन्होंने फिल्मी गीत गाकर श्रोताओं का मनोरंजन किया. बीजेपी उम्मीदवार महादेव खां, अजय घटक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें